एलएलबी प्रथम वर्ष की मैरिट लिस्ट घोषित करने की मांग

0
96

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। एलएलबी प्रथम वर्ष की मैरिट घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं आज जेवी जैन कॉलेज के प्राचार्य से मिले और उन्हें मां शाकम्भरी विश्वविद्यालय को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा।
आज जेवी जेन कॉलेज के छात्र-छात्राएं छात्र नेता अंकित सैनी व सागर गौतम के नेतृत्व में प्राचार्य डॉ.वकुल बंसल से उनके कार्यालय में मिले और उन्हें साैंपे ज्ञापन में बताया कि एलएलबी प्रथम वर्ष की मेरिट जारी न होने से छात्र-छात्राओं में कड़ा रोष है। उन्होंने कहा कि एलएलबी की मैरिट लिस्ट जारी नहीं की जा रही है, इससे एलएलबी करने वाले छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है और कुछ छात्र ऐसे हैं जो बहुत गरीब परिवार से आते हैं, जो कि हजारों की फीस नहीं दे पाते हैं और जैन कॉलेज में एडमिशन के बाद उनको मदद मिलती है कि वह कम पैसे में एलएलबी कर अपना आगे की पढ़ाई जारी कर सकते हैं। उन्होंने जल्द से जल्द मैरिट लिस्ट जारी करने की मांग की। छात्रों ने लिस्ट जारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देने वालों में अंकित, सागर, अंशुल, विशाल, नितिन, आकाश, रजत, कमल, विराज, रवि, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here