अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। कौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को पत्रक देकर अलविदा जुमा का अवकाश, उर्दू भाषा की पुस्तक वितरण तथा नगर क्षेत्र के सहायक अध्यापकों का नाम पदोन्नति वरिष्ठाता सूची में शामिल करने की गुहार लगायी।
जिलाधिकारी को दिये गये पत्रक में प्रदेश उपाध्यक्ष मु.इल्ताफ ने कहा कि आगामी 21 अप्रैल को अलविदा जुमा है। मुस्लिम समुदाय में आस्था और महत्वपूर्ण दिवस के रूप में हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाता है। उक्त दिवस पर विगत वर्षों में अवकाश होते रहे हैं किन्तु वर्तमान में नहीं हो रहा है। इस दिन परिषदीय विद्यालयों में अवकाश किया जाय। नवीन सत्र में उर्दू भाषा की किताबें ब्लाक संसाधन केंद्रों पर उपलब्ध नहीं है जिसे उपलब्ध कराया जाय। जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों की वरिष्ठता सूची बनाये जाने की प्रक्रिया गतिमान है। जनपद की वरिष्ठता सूची अनन्तिम रूप से जारी की गयी है परंतु उक्त सूची में नगर शिक्ष क्षेत्र आजमगढ़ के सहायक अध्यापकों का नाम नहीं है जिसे सम्मिलित किया जाय। इस अवसर पर मो.शीश, शहबाज अहमद, अशहद हसन, अनीसुर्रहमान, सुफिया बानो, मो.शाहिद, जिनामुद्दीन, जाने आलम, अफजाल, रेहानुल हक, इस्माईल, हसन अख्तर, अब्दुर्रहीम, अंजनी मिश्रा, फहीम अहमद, जमाल अख्तर आदि उपस्थित रहे।