मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग

0
163

 

Demand to bring metro rail project to Saharanpur

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर (Saharanpur)। मैट्रो रेल परियोजना को सहारनपुर तक लाये जाने की मांग को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम का एक प्रतिनिधि मण्डल जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में आज पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा से मिला और उन्हें केन्द्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।

आज जिलाध्यक्ष नरेश धीमान के नेतृत्व में व्यापारी प्रतिनिधियों ने दिल्ली रोड स्थित पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा से उनके आवास पर भेंट की और केन्द्रीय रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि मेरठ तक मैट्रो रेल परियोजना का कार्य किया जा रहा है और इस कार्य को यदि सहारनपुर तक कर दिया जाये, तो इससे मु.नगर, सहारनपुर के व्यापारियों तथा आम जनता को भारी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि मैट्रो रेल परियोजना के माध्यम से व्यापार उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा और 140 किमी0 की दूरी मंेे यह मैट्रो रेल परियोजना बढ़ जाये, तो जनपद मंे भी कारोबार को गति मिलेगी। महानगर अध्यक्ष प्रवीण छाबडा ने कहा कि उनके कार्यकाल में रेलवे दोहरीकरण मार्ग का कार्य संपन्न कराया गया था, जो आज मील का पत्थर साबित हो रहा है। यदि इसी प्रकार मैट्रो रेल परियोजना को भी सहारनपुर तक कर दिया जाये, तो इससे हर वर्ग के लोगों को लाभ मिलेगा और जनपद भी उन्नति के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। पूर्व सांसद राघव लखन पाल शर्मा ने व्यापारियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह उनकी मांग को केन्द्र सरकार तक पहुंचाकर उसे हर संभव निस्तारित कराने का प्रयास करेंगे। इस दौरान विजय गुप्ता, प्रदीप शर्मा, नवीन सिंघल, स.राजेन्द्र सिंह कोहली, सुनील शर्मा, राजेश सैनी, राजकुमार कालड़ा, सर्विष्ट गुप्ता, मामचंद पांचाल, रवि वैश्य, संदेश खुराना, दीपक भार्गव, दीपक रहेजा, सुमेर सिंह शेखावत, सीमान्त शर्मा, गौरव कक्कड़, जसवंत काम्बोज, संजीव विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here