अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : (Prayagraj) अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल और प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर की एक बैठक पन्ना लाल रोड स्थित मित्तल केमिस्ट पर संपन्न हुई जिसमें की प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर के अध्यक्ष लालू मित्तल ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश और भारतवर्ष में कोरोना का कहर टूट रहा है जिसमें कि रेमदेसीविर और फेबी फ्लू दवाई काफी कारगर है लेकिन ये आम जनमानस को उपलब्ध नहीं है अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव मौर्या, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन जी, से ये मांग करी है कि तत्काल इन दवाओं का जो एक्सपोर्ट हो रहा है उसको तत्काल बंद करके दवा देश की जनता को उपलब्ध कराया जाए डॉक्टरों का यह मानना है कि अगर यह दवाई समय से उपलब्ध हो जाएंगी तो बहुत से लोगों की जान जाने से बचाया जा सकता है
प्रदेश संगठन मंत्री रमेश केसरवानी ने बताया कि दवा कंपनियों के साथ ऐसी कोई भी विश्व पटल पर कोई एग्रीमेंट ,संधि अभी नहीं है कि जिसके तहत इन दवाओं का एक्सपोर्ट के लिए बाध्य किया जा सके। ।तत्कालीन दवाओं के एक्सपोर्ट पर रोक लगाकर आम जनमानस के लिए उपलब्ध कराया जाए। जिला प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से लोगों की मौत हो रही है और घर उजड़ रहे हैं उसको देखते हुए इन दवाओं की तत्काल आपूर्ति बहाल करी जाए तथा देश में रेमदेसीविर इंजेक्शन बनाने वाली ७ बड़ी कंपनियों को जिसमें ,डॉक्टर रेडी, सन फार्मा, जीडस कैडिला, हेटेरो ड्रग्स, आदि प्रमुख हैं ,इनका निर्यात तत्काल प्रभाव से रोक देने का आदेश पारित करना चाहिए।
आज की बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री रमेश केसरवानी प्रदेश मंत्री सुशांत केसरवानी ,महानगर अध्यक्ष लालू ,मंडल जिला प्रभारी मनीष कुमार गुप्ता, मुसाब खान, नीरज जायसवाल, अमित सिंह बबलू संदीप जयसवाल दिलीप कुमार का के कौशल सिंह विशाल वर्मा मोहम्मद सैफ, नमन ज्योत सिंह, बादल केसरवानी जैकी खान, हीना खान, अवंतिका टंडन, स्मृति श्रीवास्तव आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे सूचना एवं प्रकाशन हेतु प्रेषित
लालू मित्तल महानगर अध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ,प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन फुटकर