पार्षद अभिषेक अरोड़ा ने महापौर व नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर(Saharanpur) । आवारा कुत्तों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए वार्ड 47 के पार्षद अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू ने महापौर व नगरायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है।
आज पार्षद अभिषेक उर्फ टिंकू अरोड़ा ने महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड 47 के नवाबगंज व हिरनमारान में आवासी कुत्तों का आतंक मचा है। वहां से गुजरने वाले लोगों पर कभी भी हमला बोल देते है। जिस कारण वहां से लोगो का गुजरना भी बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि अधिकांश रात्रि के समय कुत्ते अत्याधिक आतंक मचाते है और किसी को भी अपना शिकार बनाकर उन्हें काट लेते है। लाॅकडाउन के कारण कुत्ते भूखे रहने से वह लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुक है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि निगम की ओर से आवारा कुत्तांे से मंचे आतंक को रोकने के लिए भोजन की व्यवस्था कराने के साथ-साथ उनकी धरपकड़ कर नसबंदी अभियान शुरू किया जाना चाहिए, जिससे कि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में आवारा कुत्तों के आतंक को रोका जा सकें।