Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeपूर्व सैनिकों को जनप्रतिनिधि नामित करने की उठी मांग

पूर्व सैनिकों को जनप्रतिनिधि नामित करने की उठी मांग

अवधनामा संवाददाता

 प्रयागराज : पूर्व सैनिक सम्मेलन में पूर्व सैनिकों ने देश सेवा जन सेवा हेतु जनप्रतिनिधि बनने के लिए चुनाव हेतु राजनीतिक पार्टियों से नगर निगम चुनाव में टिकट देने की मांग उठाई या सरकार पार्षद ,एमएलसी एवं राज्यसभा सदस्य योग्य व इच्छुक पूर्व सैनिक पेंशनर्स को नामित करें की मांग हुई अन्य कई मांगों के प्रस्ताव हुए पारित शासन प्रशासन ध्यान दें

वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में सैकड़ों पूर्व सैनिकों की उपस्थिति में शिव धाम मंदिर के पास कसारी मसारी राजरूपपुर प्रयागराज में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता ईश्वर चंद तिवारी संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल संयोजन पूर्व हवलदार लालबाबू तिवारी ने किया इस अवसर पर कई विषयों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुए तथा कहा कि इंसान के जीवन में चार प्रमुख विकास होते हैं जैसे शैक्षिक, आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक जिस पर चर्चा कर राजनीतिक विकास हेतु पूर्व सैनिक पेंशनर्स अपनी राजनीतिक भागीदारी चाहता है उसकी मांग किया जिससे वह भी देश सेवा जन सेवा कर सके जिसका उसे अच्छा अनुभव है इस हेतु राजनीतिक पार्टी टिकट देकर चुनाव लड़ायें या सरकार पार्षद, एमएलसी एवं राज्यसभा सदस्य हेतु योग्य व इच्छुक पूर्व सैनिक पेंशनर्स को नामित कर सेवा का अवसर प्रदान करें इस हेतु लोगों ने मांग उठाई जिसका सभी ने समर्थन किया इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने कहा कि संगठन में शक्ति है वही सफलता की सोपान है लोकतंत्र में संख्या बल का बड़ा महत्व होता है तभी आपको राजनीतिक पार्टियां पार्षद ,विधायक व सांसद का टिकट देंगे या सरकार नामित करेगी आप सब संगठित हों तत्पश्चात पारित प्रस्ताव की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी मांग व प्रस्ताव निम्न है :-
स्पर्श पेंशन योजना से ही रही दिक्कतें दूर हो,  पूर्व सैनिकों का इलाज निशुल्क हो जैसे पहले होता था ईसीएचएस कंट्रीब्यूशन बंद हो, वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर कर पुनरीक्षित धनराशि का भुगतान शीघ्र हो, मेडिकल एलाउंस रुपया एक हजार से बढ़ाकर रुपया तीन हजार किया जाए, पुरानी पेंशन बहाल हो क्योंकि पूर्व सैनिक परिवार भी इससे प्रभावित है, सरकार पेंशन वृद्धि 80 वर्ष में 20% देती है उसे 60 से 65 वर्ष में 5%, 65  से 70 वर्ष में 10% तथा 70 से 75 वर्ष पूरा होने पर 15% पेंशन वृद्धि दिया जाए, पूर्व सैनिकों का नेशनल हाईवे टोल टैक्स माफ हो जैसे पहले था, पूर्व सैनिकों का गृह कर उत्तर प्रदेश में भी माफ हो जिस प्रकार 16 प्रदेशों में माफ है, पूर्व सैनिकों को देश सेवा जन सेवा हेतु शासन सत्ता में भागीदारी हो सरकार व राजनीतिक पार्टियां इस हेतु योग्य व इच्छुक पूर्व सैनिक पेंशनर्स को नामित करें,  पूर्व सैनिक इस देश का गौरवशाली नागरिक है उसकी चली आ रही सुविधाओं में कटौती ना हो जिससे युवकों को सेना में भर्ती का आकर्षण बना रहे व पूर्व सैनिक का गौरव बरकरार रहे
इस अवसर पर डीपीडीओ सीडीए पेंशन प्रयागराज के अधिकारी आदित्य नारायण शुक्ला ने पूर्व सैनिकों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने व स्पर्श की सुविधाओं की जानकारी दिया तथा कुछ लोगों को मोबाइल से करके सिखाया जिस पर लोगों ने खुशी जाहिर किया
सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे ईश्वर चंद तिवारी ने कहा कि हमारी समिति पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहती है इसलिए आप लोग इसकी सदस्यता ग्रहण करें व संगठन को मजबूत बनाएं जिससे सबका कल्याण हो सके इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने भी उक्त से मिली जुली बातें कहीं जिसमें प्रमुख रुप से श्याम सुंदर सिंह पटेल, सुशील कुमार श्रीवास्तव, राजबली शर्मा, आदित्य नारायण शुक्ला ,मुकेश मिश्रा, नरोत्तम त्रिपाठी ,पीके मिश्रा, सत्यपाल श्रीवास्तव, एम वी अख्तर, सलामुद्दीन ,सी यल सिंह अनिल कुमार, राज कुमार त्रिपाठी ,सरजीत सिंह ,रामलाल पटेल ,शिवा त्रिपाठी बीएन सिंह ,पुरुषोत्तम पांडे ,आरपी श्रीवास्तव आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन पूर्व हवलदार लालबाबू तिवारी ने किया

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular