ब्लाक प्रमुख ने पनवाड़ी को नगर पंचायत बनाने के लिए सीएम से की मुलाकात
महोबा । पनवाड़ी ग्राम पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने के साथ साथ युवाओ के हित में एक मिनी स्टेडियम बनवाए जाने की मांग को लेकर यहां के बाशिंदों द्वारा आवाज उठाई जाती रही। इस मांग को लेकर पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने और मिनी स्टेडियम की मांग का एक ज्ञापन सौंपा।
पनवाड़ी ब्लाक प्रमुख व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के साथ लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करते हुए उन्हें भगवान श्रीराम की मूर्ति भेंट की। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख ने अपने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और ग्राम वासियों की प्रमुख मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिला महोबा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायतों में से एक पनवाड़ी ग्राम पंचायत भी आती है और सभी मानकों को पूर्ण करती है साथ ही यहां की जनसंख्या अन्य नगर पंचायतों से ज्यादा है। पनवाड़ी ग्राम पंचायत के समाजसेवियों, ग्राम वासियों और प्रबुद्धजनों व जनप्रतिनिधियों द्वारा कई सालों से नगर पंचायत का दर्जा दिलाए जाने की मांग उठाई जा रही है।
ज्ञापन में बताया कि पनवाड़ी ब्लाक एक केंद्र स्थान हैं, यहां हजारों की संख्या में विद्यार्थी विभिन्न परीक्षाओं के लिए फिजिकल तैयारी यातायात के बीच सड़क किनारे करते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होती है साथ ही दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है, जिसके चलते विद्यार्थी मजबूरन अन्य शहरो में जाकर अधिक खर्च कर एकेडमी में तैयारी करने के लिए मजबूर हैं साथ ही युवाओं के शारीरिक मानसिक विकास के साथ उज्जवल भविष्य क लिए अच्छी सार्वजनिक खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित नहीं हो पा रही है, इसलिए ब्लाक पनवाड़ी में एक मिनी स्टेडियम बनवाए जाने की मुख्यमंत्री से मांग उठाई गई है। मुख्यमंत्री द्वारा मांग पत्र लेते हुए विचार विमर्श किए जाने की बात कही।