तहसीलदार को हटाए जाने की उठाई मांग, धरना-प्रदर्शन

0
61

 

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन बाराबंकी द्वारा नवाबगंज के तहसीलदार को हटाए जाने की मांग उठाई गई। मांग के समर्थन में जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र वर्मा की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने तहसील भवन में एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन किया।
धरने पर बैठे नरेंद्र वर्मा ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी से हुई वार्ता में कहा गया था कि तहसीलदार के कार्य व्यवहार से अधिवक्ताओं में काफी रोष है। वार्ता में इस बात पर चर्चा हुई थी कि उनका नवाबगंज तहसील से स्थानांतरण कर दिया जाए। वर्मा ने कहा कि यदि तहसीलदार को स्थानांतरित कर दिया गया होता तो आज अधिवक्ता धरना प्रदर्शन न कर रहे होते। धरना प्रदर्शन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन सिंह, उमेश वर्मा ,महेंद्र सिंह, रामशंकर रावत, मनोज राजपूत, पंकज यादव, पंकज रावत, सर्वेश मौर्या, रामप्रकाश , अमित गौतम , अनुज श्रीवास्तव ,ओम प्रकाश यादव, नरेंद्र यादव,गौरव गुप्त, अरविन्द यादव, अमरेश मौर्या ,रामगोपाल शुक्ला, मो आसिफ, वीरेंद्र तिवारी , सत्यदेव वर्मा , जयभानु वर्मा आदि शामिल थे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here