ललितपुर। किसानों की समस्याओं के साथ-साथ मूंगफली खरीद के बाद सिक्स-आर काटकर भुगतान कराये जाने की मांग को लगातार उठाया जा रहा है। इस सम्बन्ध में भारतीय किसान संघ के बैनर तले बीते तीन दिनों से किसान डीएम कार्यालय कलेक्ट्रेक्ट के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों ने एक निर्धारित समयावधि उपरान्त लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास के सामने धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी जारी की थी। प्रदर्शन के बुधवार को तीसरे दिन प्रान्तीय उपाध्यक्ष केहर सिंह की अध्यक्षता में किसानों ने नारेबाजी की। इस दौरान जिला प्रशासन से किसानहितों की अनदेखी करने और मूंगफली खरीद में किसानों को सिक्स-आर न मिलने से भुगतान न होने और साहूकारों से कर्ज लेकर अपने खेतों में फसल बोने वाले किसानों की समस्याओं का हवाला दिया गया। कहा गया कि अब फसल कटाई का समय नजदीक आ रहा है, जिसमें किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत होने की आवश्यकता है, इसलिए जिला प्रशासन जल्द ही मूंगफली खरीद का भुगतान कराये। बताया कि जिला प्रशासन को बार-बार ज्ञापन देकर अवगत कराया गया, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने किसानों को राहत राशि भी दिलाये जाने की मांग उठायी। इसके अलावा किसान नेताओं ने जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद की मजिस्ट्रेट जांच कराये जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया। बताया कि शासन द्वारा रबी फसल अति व ओलावृष्टि की सर्वे, जांच, प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरान्त भी आज तक कोई राहत राशि किसानों को नहीं दी गयी, जिसे तत्काल दिलाये जाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस दौरान केहर सिंह, हरपाल सिंह प्रजापति, राकेश सिंह लोधी, आशाराम, अवतार सिंह, महेश प्रसाद, परशुराम, विजय सिंह, धर्मेंद्र सिंह, जिला प्रवक्ता नवीन जैन थनवारा, राजवीर, अनिल कुमार, हरिओम राजपूत, राघवेन्द्र सिंह, राजाराम, लालसिंह कुशवाहा, सोहनलाल विश्वकर्मा, बाबूलाल दुबे के अलावा अनेकों किसान मौजूद रहे।
मूँगफली खरीद की मजिस्ट्रेट जांच कराने की उठी मांग
भाकियू के बैनर तले तीसरे दिन जारी रहा धरना प्रदर्शन
Also read