अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। रामनगरी से उठी आवाज, राम मंदिर के प्रधान पुजारी की मांग फिल्म आदिपुरुष पर लगे बैन भगवान राम, हनुमान और रावण के कथित गलत चित्रण को लेकर बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के टीजर को लेकर चल रहे विवाद के बीच अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने फिल्म पर तत्काल बैन की मांग की।
अयोध्या से उठी आवाज, राम मंदिर के प्रधान पुजारी की मांग- फिल्म आदिपुरुष पर लगे बैन
भगवान राम, हनुमान और रावण के कथित गलत चित्रण को लेकर बॉलीवुड फिल्म आदिपुरुष के टीजर को लेकर चल रहे विवाद के बीच अयोध्या के राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने बुधवार को फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भगवान राम, हनुमान और रावण का चित्रण महाकाव्य के अनुरूप नहीं है और इसलिए उनकी गरिमा के खिलाफ है। मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने कहा कि फिल्म बनाना कोई अपराध नहीं है, लेकिन उन्हें सुर्खियों में लाने के लिए जानबूझकर विवाद पैदा करने के लिए नहीं बनाया जाना चाहिए। वहीं तपस्वी
छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरू परमहंस आचार्य ने आदिपुरूष फिल्म काे बैन करने की उठाई मांग। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आदिपुरूष फिल्म काे प्रतिबंधित करें या उसमें बदलाव करें। उन्होंने किरदाराें काे लेकर घाेर आपत्ति जताई है। कहा कि यदि फिल्म में सुधार नही किया गया। ताे रावण वध मैं करूंगा। जगद्गुरु ने कहा कि रामायण में जितने भी पात्र हैं। उनकी वेशभूषा कराेड़ाे वर्ष पहले शास्त्राें में वर्णित है। जिसमें छेड़छाड़ करना हिंदू आस्था का अपमान है। जाे बर्दाश्त नही किया जायेगा। इतना ही नही बल्कि जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा यदि बदलाव नही किया गया। ताे बहेगी खून की नदियां। उन्होंने कहा कि आदिपुरूष फिल्म सनातन धर्म पर बड़ा कुठाराघात है। क्योंकि शास्त्रों में वर्णित अनादिकाल से चली आ रही रामलीला के सभी पात्राें की छवि लाेगाें के दिल-दिमाग में बैठी हुई है। उसमें बदलाव करना हिंदू आस्था पर कुठाराघात है।फिल्म का 1.46 मिनट का टीजर रविवार को अयोध्या में रिलीज हो गया है और विवादों में आ गया है। बता दें कि फिल्म में सैफ अली खान रावण के रूप में नजर आएंगे जबकि प्रभास भगवान राम हैं और कृति सेनन सीता हैं।
Also read