अग्निपथ योजना 10 साल करने की पूर्व सैनिकों की मांग

0
94

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज : प्रयागराज के पूर्व सैनिकों ने कहा अग्निपथ योजना है देश व समाज हित में युवा ना हो गुमराह जरूरत है संशोधन की सेवा अवधि 5 से 10 वर्ष हो ,बाद में हो जॉब स्योरिटी, के लिए रक्षा मंत्री को भेजा ज्ञापन
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक ,पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्याम सुंदर सिंह पटेल के नेतृत्व में माननीय रक्षा मंत्री जी को  जिला अधिकारी प्रयागराज के माध्यम से एक ज्ञापन भेजा जिसमें यह मांग है कि अग्निपथ योजना, अग्निवीर की भर्ती सेनाओं में अधिकारियों के लिए पहले से चली आ रही शॉर्ट सर्विस कमिशन के तर्ज पर है जो पहले 5 वर्ष की होती थी अब 10 वर्ष  है उसी तर्ज पर जवानों की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना बनाई गई  पर सेवा शर्तों में कुछ संशोधन की जरूरत है  अग्निपथ की सेवा अवधि 4 वर्ष से बढ़कर 5 वर्ष से 10 वर्ष हो  जैसे सार्ट सर्विस कमीशन में अधिकारियों के लिए है बाद में जॉब की स्योरिटी हो की मांग किया गया है इस संशोधन के बाद युवाओं में अग्निपथ योजना में अग्निवीर बनने का आकर्षण बहुत तेजी से बढ़ेगा इस अवसर पर श्याम सुंदर सिंह पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि अग्निपथ योजना देश व समाज हित में है युवा गुमराह ना हो, जरूरत है कुछ संशोधन की उसकी मांग माननीय रक्षा मंत्री जी के पास ज्ञापन के माध्यम से भेजा है जिस पर विचार होगा युवा अपनी बात भी संवैधानिक व शांतिपूर्ण ढंग से रखे जिस पर सरकार विचार करेगी युवा किसी के बहकावे में आकर अपना भविष्य बर्बाद ना करें ना ही देश की संपत्ति को किसी तरह का नुकसान पहुंचाएं युवा इस देश की तकदीर है व भविष्य है युवाओं के लिए ऐसी योजनाएं विदेशों में भी कई देश चला रहे हैं व जन-जन में राष्ट्रीय भावना जागृत करने के भाव से नागरिकों को कम से कम 5 वर्ष सैन्य सेवा करना जरूरी होता है तभी अन्य विभागों में लोग सर्विस में जाते हैं तो अपने देश में भी यह योजना बहुत सफल व सार्थक होगी कोई घबराए नहीं जिसका सभी ने समर्थन किया व भारत माता की जय बोलते हुए इसकी सफलता की ईश्वर से प्रार्थना किया ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आईसी तिवारी ,मुकेश मिश्रा ,बच्चा लाल प्रजापति ,श्रीराम शिवहरे ,एसपी श्रीवास्तव, लल्लन मिश्रा, गणेश प्रसाद गुप्ता ,सीएल सिंह, सुरेश चंद्र, मोहम्मद शाहिद उस्मानी, नरोत्तम त्रिपाठी जयंत सिंह कुशवाहा, रमेश कुमार मिश्रा ,शीतला प्रसाद, हीरालाल, जी यादव, भूपेश कुमार, पी एन ओझा आदि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here