Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshKanpurपुलिस आयुक्त से 107/116/151 cr p c के मुकदमों का निस्तारण पुलिस...

पुलिस आयुक्त से 107/116/151 cr p c के मुकदमों का निस्तारण पुलिस लाइन में करने की मांग ।

अवधनामा संवाददाता

कानपुर द लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस आयुक्त कानपुर को प्रतिवेदन दे 107/116/151cr p c आदि के मुकदमों का निस्तारण पूर्वानुसार पुलिस लाइन में करने की मांग की।
आज अधिवक्तागण 107/116 /151/145 cr p c के निस्तारण स्थल के संबंध में वार्ता करने पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे जहां पर पुलिस आयुक्त को 107 /116 /151cr p c आदि के मुकदमों की सुनवाई जोनवार किए जाने पर बोलते हुए पं रवीन्द शर्मा अध्यक्ष द लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि आपके यहां निस्तारण स्थल जानवर हो जाने से वादकारियों को प्रतिदिन गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और अत्यधिक आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद 107/116/151 के मुकदमों की सुनवाई पुलिस लाइन में हो रही थी जो कि न्यायालय परिसर से मिला हुआ है जिससे वादकारियों को आसानी से सारे कागजात और अधिवक्ता उपलब्ध हो जाते हैं और उनका काम सरलता से हो जाता है जोंन वार सुनवाई होने से वादकारियों को अधिवक्ताओं को लाने ले जाने में बहुत अधिक धन खर्च हो रहा है और जो काम बहुत कम खर्च में होता था उसके लिए अब बहुत ज्यादा व्यय करना पड़ रहा है और काफी समय की भी बर्बादी हो रही है।और अधिवक्ताओं को भी आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ये वादकारी को सस्ते और सुलभ न्याय के सिद्धांत के विपरीत है। जबकि सरकार सस्ते और सुलभ न्याय के लिए निरंतर प्रयत्नशील है।ज्ञापन देते हुए पुलिस आयुक्त से मांग कि वो अपने निर्णय पर पुनर्विचार कर 107/116 /151cr p c आदि के मुकदमों की सुनवाई पूर्व की भांत पुलिस लाइन में ही सुनिश्चित कर वादकारियों और अधिवक्ताओं को होने वाले कष्ट से छुटकारा दिलाएं।पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन प्राप्त कर कहा कि हम वादकारियो के हित को ध्यान मे रखते हुए आदेश करेंगे।
प्रमुख रूप से मो कादिर खा अश्वनी आनंद संजीव कपूर अनिल दीक्षित मो तौहीद संजीव सोनकर मनोज त्रिपाठी रानू त्रिवेदी शिवम गंगवार विवेक सिंह आशीष गुप्ता राजेश वर्मा राकेश सिद्धार्थ यश दीप पांडे आदि रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular