Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeMarqueeडीएम से की जर्जर सड़कों के मरम्मत कराने की मांग

डीएम से की जर्जर सड़कों के मरम्मत कराने की मांग

Demand for repair of dilapidated roads from DM

अवधनामा संवाददाता
बांसी सिद्धार्थनगर। पूर्व जिला पंचायत सदस्य अब्दुल सलाम चौधरी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर जनपद के बांसी तहसील क्षेत्र के अधिकांश जर्जर सड़कों के मरम्मत कराने की मांग की है। जिला पंचायत सदस्य जिलाधिकारी को लिखे पत्र में  कहां है कि खुटहना से बुढ़ापार पथरा से तिगोड़वा, टेड़िया से सिसईकला होते हुए गौरा गढ़ बनगड़ोरी से बरहपुर होते हुए मसीना गौरा गढ़ से मसीनाअजगरा से बसडीला रीवा संपर्क मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य  ने कहा है कि विकासखंड मिठवल एवं तहसील बांसी क्षेत्र के प्रमुख सड़कें एकदम गड्ढे में तब्दील हैं उन्होंने कहा है कि मिठवल क्षेत्र की सड़कें तहसील बांसी डुमरियागंज मुख्य मार्ग को जोड़ती हैं वह गड्ढे में तब्दील है उनकी मरम्मत नहीं कराया गया तो वर्तमान पंचायती चुनाव में सरकारी वाहन निर्वाचन अधिकारी एवं मतदाता गण तथा पर्यवेक्षक सभी को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध पत्र में कहा है कि जर्जर सड़कों की मरम्मत हेत धन अवमुक्त करने की संस्तुति दे जिससे जनता की कठिनाई दूर हो सके।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular