Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurग्राम सभा की जमीन पर बनायी गयी अवैध दीवाल हटाने की मांग

ग्राम सभा की जमीन पर बनायी गयी अवैध दीवाल हटाने की मांग

Demand for removal of illegal wall built on the land of Gram Sabha

 

अवधनामा संवाददाता

ग्राम प्रधान गनगौरा ने डीएम को सौंपा शिकायती पत्र

ललितपुर (Lalitpur)। तहसील सदर अंतर्गत ग्राम सभा गनगौरा में गांव सभा की बंजर डीगर आराजी संख्या 1324/1 रकवा 1.894 की लगभग 80 डिसमिल भूमि पर अवैध रूप से अनाधिकृत दीवाल बनाकर सड़क किनारे की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा किये जाने एवं उचित कार्यवाही कराते हुये बेदखल किये जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधान गनगौरा जगदीश सिंह ने एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया कि गांव में स्थित उक्त जमीन राजघाट- ललितपुर मार्ग पर स्थित है। बताया कि ग्राम सिलगन निवासी गुडडी पत्नी संतोष ने बेशकीमती जमीन पर दीवाल बना रहीं थीं, जिसे गांव वालों ने रोका तो उन पर दुराचार का मुकद्दमा लिखाने की धमकी दी गयी। बताया कि उक्त जमीन बच्चों के खेलकूद, अस्पताल व सामाजिक कार्यों के लिए सुरक्षित छोड़ी गयी थी। उन्होंने बताया कि उक्त आराजी राष्ट्रीय राजमार्ग ललितपुर-चंदेरी, राजघाट मार्ग पर स्थित है, जो कि ग्राम सभा भूमि प्रबंधक समिति गनगौरा द्वारा गांव सामाजिक कार्यों के लिए छोड़ी गयी थी। बताया कि उक्त जमीन पर दीवाल बनाकर कब्जा किया गया है, जिसे हटवाया जाये। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री गजेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular