Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurप्रधानमंत्री मातृत्व योजना में आशा कार्यकत्रियों का भुगतान कराने की मांग

प्रधानमंत्री मातृत्व योजना में आशा कार्यकत्रियों का भुगतान कराने की मांग

अवधनामा संवाददाता
आशा कार्यकत्रियों व संगनियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
कलेक्ट्रेट पहुंच कर की नारेबाजी, जिलाधिकारी को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर तरीके से पहुंचाने का कार्य कर रहीं आशा कार्यकत्रियों व संगिनियों का भुगतान समय से किये जाने को लेकर आज कार्यकत्रियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। कंपनी बाग में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिला प्रशासन से स्वास्थ्य विभाग को कार्यकत्रियों का भुगतान समय से निर्गत कराये जाने की मांग उठायी गयी। तदोपरान्त पैदल यात्रा निकालते हुये कार्यकत्रियां कलेक्ट्रेट तक नारेबाजी करते हुये पहुंची। जहां उन्होंने जिलाधिकारी के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा।
डीएम को भेजे ज्ञापन में आशा कार्यकत्री कर्मचारी संघ की जिलाध्यक्ष आशा यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत विगत तीन वर्षों से कार्यकत्रियों का भुगतान नहीं किया गया है। आगे बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं के तहत प्रत्येक महीने सर्वे करायी जा रही है, किन्तु उसका कोई भी मानदेय भुगतान नहीं किया गया है। परिवार नियोजन के तहत मिलने वाली राशि का पिछले दो वर्षों से आज तक कोई भुगतान नहीं किया गया है। सरकार द्वारा ऑनलाइन सर्वे करायी जा रही है, जिसका बैलेन्स के लिए भुगतान नहीं किया जा रहा है। महीने के 4-5 बार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर बुलाया जाता है, जिसमें कोई भत्ता नहीं दिया जा रहा है। महासंघ ने जिला प्रशासन से सभी आशा कर्मियों को राजस्व कर्मी की मान्यता देकर उन्हें 45-46 भारतीय श्रम सम्मेलन की सिफरिश के अनुरूप 21 हजार रुपये की वेतन की गारण्टी दी जाये। बताया कि बढ़ती हुयी मंहगाई में अपना परिवार चलाने में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और समय से भुगतान न होने के कारण कार्यकत्रियां भुखमरी की कगार पर पहुंच गयी हैं। साथ ही उन्होंने मार्च माह के अंत तक समस्त भुगतान कराये जाने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में पहली अप्रैल से हड़ताल पर जाने की बाध्यता व्यक्त की। ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष आशा यादव, नीतू रानी, अनुराधा, शायरा बानो, संगीता, सुनीता राजपूत, निशा, सुनीता देवी, सविता, हेमलता, प्रेमवती, गीतादेवी, माखन देवी, रेखा देवी, कमला देवी, ऊषा यादव, शशि प्रभा, मालती पुरोहित, अभिलाषा तिवारी, देवकुंवर, लाड़कुंवर, मुन्नी, राजकुमारी, मीरा कुशवाहा, रूबी, सोनू, हरिबाई, पार्वती कुशवाहा, किशोरी, अहिल्या, विजय, मीना, अनीता, विजय कुमारी, अनीता यादव, महादेवी, वंदना यादव, रामवती, सीमा, लक्ष्मी, संगीता, आरती, कौशल्या, द्रोपती, रामकुमारी, लीला, मीना, अनीता, सुमन, जयन्ती, कल्पना, भागवती, मिथलेश, वंदना, रामगनेशी, बबीता, तुलसा, आशा, उर्मिला, सोनादेवी, उमा आदि मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular