अवधनामा संवाददाता
राजघाट डूब क्षेत्र के लोगों ने लामबंद होकर मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
ललितपुर। राजघाट डूब क्षेत्र के लोगों ने लामबंद होकर सहारा इण्डिया कम्पनी से भुगतान कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन के जरिए मुख्यमंत्री को भेजा है। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि वह सभी वर्तमान में मोहल्ला जुगपुरा में निवास करते हैं एवं किसी तरह से अपना व बच्चों का भरण पोषण करते हैं। बताया कि उन्होंने उसी मजदूरी से पैसा बचाकर सहारा इण्डिया कम्पनी में आर.डी. एवं एफ.डी. के रूप में जमा किया था। जिनकी परिपक्वता अवधि पूर्ण हो जाने के बाद भी जमाकर्ताओं का भुगतान नहीं किया गया है। हम मजदूर लोग मरने की कगार पर आ गये है। जिला ललितपुर में स्थित सहारा इण्डिया कम्पनी की जमीन कम्पनी बेच चुकी है, किन्तु प्रार्थीगणों का भुगतान नहीं किया गया है। कार्यालय में जाकर सम्पर्क करने पर वहां के अधिकारियों द्वारा मामला सुप्रीम कोर्ट में लम्बित होने का हवाला दे दिया जाता है। जबकि क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी पर कोई भी मामला मा.न्यायालय में लम्बित नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दो माह में भुगतान कराने की मांग उठाते हुये अन्यथा की स्थिति में घण्टाघर पर आमरण अनशन करने की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय बालकिशन प्रजापति, प्रेमसिंह, सुखलाल, पुरुषोत्तम, सुन्दरलाल, कमलेश, पिंकी, राममूर्ति, रामचरन, आशाराम, नीतू, फूलसिंह, डब्बू, मर्दन, पन्नालाल, दीपक सेन, अशोक, तुलाराम सेन, भगवानदास, पूजा, ललिता, करतार सिंह, लक्ष्मी, कन्छेदीलाल, रतन सिंह, सरोज, जयन्ती, रामकली, राजाबेटी, संतोष, समरन, सिरना, मुकेश, सेवका, गुडडी, रमेश कुमार के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।