निलम्बित सुपरवाईजर को मेडिकल काॅलेज में न रखने की मांग

0
101

Demand for not keeping suspended supervisor in medical college

अवधनामा संवाददाता

आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सहारनपुर (Saharanpur)। राजकीय मेडिकल काॅलेज मंे पूर्व में तैनात सुपरवाईजर को पुनः नियुक्त किए जाने के हो रहे प्रयासों को रोके जाने की मांग को लेकर आजाद समाजपार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज जिलाधिकारी से भेंट की और उन्हें इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।

आज आजाद समाजपार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पहुंचे और जिलाधिकारी अखिलेश सिंह से भेंट कर बताया कि राजकीय मेडिकल काॅलेज में अनीस पुत्र अजमेर सुपरवाईजर पद पर तैनात था, जो स्टाॅफ के साथ अभद्र व्यवहार करता था और मेडिकल में काम करने वाली महिलाओं के साथ भी बदतमीजी करता था, जिसके कुछ मामले थाना सरसावा में भी चल रहे है। उसके इस कृत्य को देखते हुए पूर्व प्राचार्य द्वारा मेडिकल काॅलेज से बाहर निकाल दिया गया था। उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि वर्तमान प्राचार्य डाॅ.अरविंद त्रिवेदी उक्त सुपरवाईजर को पुनः नियुक्त करना चाहते है। जिसका पूरा स्टाॅफ विरोध कर रहा है। उन्होंने डीएम से मांग की कि इस प्रकार से निजी तौर पर किसी भी स्टाॅफ को न रखा जाये, जिससे कि काॅलेज के स्टाॅफ का माहौल खराब होता हो। यदि उसे जबरन रखा गया, तो इसके लिए काॅलेज प्राचार्य व प्रशासन जिम्मेदार होगा। भीम आर्मी एवं आजाद समाज पार्टी इसका विरोध करेगी। ज्ञापन देने वालो में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष कर्णवीर सिंह, अभिनव पारले, अजय कुमार, सतीश गौतम प्रमुख रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here