Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiसीडीओ को ज्ञापन देकर की टेंडर प्रकाशन में धांधली की जांच की...

सीडीओ को ज्ञापन देकर की टेंडर प्रकाशन में धांधली की जांच की मांग

 

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। पत्रकार प्रेस महासंघ जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती एकता सिंह को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में नगर पंचायतों व ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए साठ-गांठ कर अमानक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित करवाने के मामले का उल्लेख किया गया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार की नीति के अनुसार जिले में विकास कार्य कराये जाने से पूर्व सम्मानित समाचार पत्रों में निविदा (टेंडर) प्रकाशित करवाने का नियम है। वह विकास कार्य चाहे ग्रामीण क्षेत्र में हो या नगरीय क्षेत्र में दोनों क्षेत्रों में नियमानुसार सभी समाचार पत्रों में नियमानुसार बारी-बारी टेंडर प्रकाशित करवाना अनिवार्य है। इसमें जिले के समाचार पत्रों में प्राथमिकता के आधार पर निविदा प्रकाशित कराना अनिवार्य है। ज्ञापन में कहा गया है कि टेंडर प्रकाशन में भी बड़े पैमाने पर खेल हो रहा है जो विभागीय अधीनस्थों के माध्यम से खेला जा रहा है। विभागीय कर्मचारी साठ-गांठ के जरिये अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने के लिए मिलीभगत करके कुछ चुनिंदा समाचार पत्रों में निविदा (टेंडर) प्रकाशित कराते हैं जो जिले के संस्करण में प्रकाशित न करवाकर अन्य जिले में प्रकाशित कर दिये जाते हैं। इससे जिले के अन्य समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को निविदा प्रकाशित करने का अवसर ही नहीं दिया जाता है। इस साठ-गांठ के खेल में जिले के पंजीकृत ठेकेदार भी निविदा की जानकारी से ही वंचित रह जाते हैं। ऐसे में दूसरे जनपदों के विभागीय अधिकारियों के चहेते ठेकेदारों को ही निविदा का लाभ मिल पाता है। कई समाचार पत्रों के विज्ञापन बिल का भुगतान नगर पंचायतों, ग्राम पंचायतों एवं खण्ड विकास कार्यालय में काफी अरसे से लंबित हैं। इनका भुगतान नहीं किया जाता है। कार्यालयों से समाचार पत्र की प्रति व बिल भी गायब कर दिया जाता है। जबकि बाहर के संस्करणों में प्रकाशित विज्ञापनों का भुगतान अविलंब कर दिया जाता है।
इस ज्ञापन पर सीडीओ ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। कहा है कि एक सप्ताह में वह जिले में नियमित समाचार पत्रों को सूचीबद्ध करवाकर नगर पंचायत व खंड विकास कार्यालयों में प्रेषित करवा देंगी। ताकि नियमानुसार समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराये जा सकें। इस मौके पर पत्रकार प्रेस महासंघ के जिला प्रभारी आलोक कात्यायन ‘माधव’, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ मिश्र, जिला महामंत्री सर्वजीत वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष (मध्य) संजय वर्मा पंकज, प्रदेश उपाध्यक्ष (मध्य) मनोज शर्मा, रंजीत गुप्ता, भूपेन्द्र नाथ मिश्र, अनिल मिश्र, ऋषभ सैनी, रवीन्द्र कुमार, इबरार खान आदि मौजूद रहे।
फ़ोटो न 2
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular