प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री पर दर्ज एफआईआर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग, प्रेस क्लब ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

0
67

प्रेस क्लब (रजि.) के पूर्व महामंत्री अन्तिम कुमार जैन के खिलाफ विगत 13 नवम्बर को पठापुरा निवासी राजाराम पुत्र रामदास अहिरवार ने हरिजन उत्पीडऩ के साथ-साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया था। प्रकरण को लेकर शनिवार को प्रेस क्लब (रजि.) के नेतृत्व में संरक्षक मण्डल सदस्य, पदाधिकारी व सदस्यों ने लामबंद होकर एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक को उनके सरकारी आवास पर जाकर सौंपा।

ज्ञापन देते हुये प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने बताया कि पूर्व महामंत्री अन्तिम कुमार जैन के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज होने से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। एसपी मो.मुश्ताक ने कहा कि प्रकरण की जांच करायी जा रही है। किसी भी निर्दोष के खिलाफ कार्यवाही नहीं की जायेगी। जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आयेंगे, उस पर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पूरे प्रकरण में जांच सही तथ्यों के आधार पर विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते समय संरक्षक मण्डल सदस्य मंजीत सिंह सलूजा, संतोष नारायण शर्मा, पवन संज्ञा, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, महामंत्री अमित सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, कोषाध्यक्ष अमर प्रताप सिंह पाली, पूर्व महामंत्री मो.नसीम, विनीत चतुर्वेदी, राकेश शुक्ला, पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा एड., पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश रायकवार, अजित जैन भारती, नीरज सुड़ेले, अनूप सेन, अशोक तिवारी, विकास त्रिपाठी, राहुल शुक्ला, कुन्दन पाल, हरीशंकर अहिरवार, भगवत नारायण श्रोती, अमित लखेरा, विकास सोनी, शिब्बू राठौर, शुभम पस्तोर खड़ेरा, सुनील जैन, संजय नायक, निहाल सेन, सुनील सैनी के अलावा अनेकों पत्रकार आदि मौजूद रहे।
फोटो-पी2

कैप्सन- एसपी को ज्ञापन देने पहुंचे प्रेस क्लब पदाधिकारी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here