अम्बेडकरनगर बसखारी विकासखंड के नौरहनी रामपुर ग्राम सभा में पंचायत भवन बना हुआ है ,जहां पर पानी का कोई उचित प्रबंध नहीं है , केवल एकमात्र समरसेबल का व्यवस्था है जो की विद्युत खराब होने पर पानी नहीं उपलब्ध होता,और मीटिंग में लोगों के लिए पानी पीने के लिए बहुत ही समस्या होती है , पंचायत भवन के पास श्रवण तिवारी एडवोकेट का घर है, इसलिए जो भी लोग आते हैं आए दिन श्रवण तिवारी एडवोकेट के घर पर पानी पीने जाते हैं, जिससे भीड़ हो जाती है और उनके घर परिवार के लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है ।इसलिए वहां एक हैंडपंप की व्यवस्था की जाने की अनिवार्यता है, ।
जिसके लिए सचिव से कई बार भी शिकायत की गई है। सचिव से पंचायत भवन पर हैंडपंप का मांग किया गया था, सचिव निस्तारण में बिना पढ़े ही फर्जी रिपोर्ट लगाने में महारथ हासिल किया है शौचालय की साफ सफाई का रिपोर्ट लगा दिया । और पंचायत सहायक शिवानी त्रिपाठी की साइन भी फर्जी खुद ही कर लिए हैं ।
जिसका पुराना आवेदन संख्या 40017825001229 है।
देखना है कि पुनः इसी तरह फर्जी निस्तारण किया जाएगा या फिर उच्च स्तर जांच करके अधिकारियों द्वारा पंचायत सचिव के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।