अवधनामा संवाददाता
मोहल्लेवासियों ने लामबंद होकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। शहर के मोहल्ला पिसनारी बाग नहर रोड के पास रहने वाले परिवारों ने लामबंद होकर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के जरिए लोगों ने विद्युतीकरण कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन में बताया कि पिसनारी मोहल्ले में अभी तक विद्युतीकरण नहीं किया गया है। बताया कि विद्युत संयोजनों को लेकर पत्रावली तैयार कराकर जमा कर रहे हैं, लेकिन यहां के लोगों के नाम से कोई संयोजन नहीं किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यहां पहले से रहने वाले लोगों के घरों में पहले से विद्युत संयोजन हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से विद्युत संयोजन स्वीकृत कराये जाने की मांग उठायी है। साथ ही बताया कि विद्युतीकरण न होने से यहां अंधेरा बना रहता है और बारिश के मौसम में यहां जहरीले कीड़े-मकौड़े निकलते रहते हैं, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवासियों ने पिसनारी नहर रोड के पास सर्वे कराते हुये विद्युत संयोजन कराये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय देवेन्द्र सिंह, उमेश सेन, मुकेश झां, पूजा झां, नमन, वीरेन्द्र, किरन, शीला, प्रभा, क्रान्ति, कुसुम, सूर्यकान्त के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।