Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeपिछले वर्ष से अब तक का रूका हुआ भुगतान जल्द कराने की...

पिछले वर्ष से अब तक का रूका हुआ भुगतान जल्द कराने की मांग

आशा कार्यकत्रियों व संगिनियों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। आशा कार्यकत्रियों व संगिनियों ने अपनी तमाम समस्याओं को लेकर प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कम्पनी बाग से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। कार्यकत्रियों ने ज्ञापन के जरिए मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना का पिछले चार वर्षों से कोई भुगतान नहीं किया गया है जो कि प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी योजना को सवसे पहले आशाओं ने ही जन-जन तक पहुँचाया है जिसका भुगतान कुछ अधिकारियों द्वारा व कर्मचारियों के द्वारा पिछले चार वर्षों से भुगतान नही कराया गया है जिससे आशाओं का मनोबल गिराया है।

पिछले 2023-24 वर्ष व 2024-25 इन दो वर्षों का टी.वी.आई. का भुगतान कराये जाने, सरकार के द्वारा सर्वे जो आशाओं से करायी जाती है जैसे कि संचारी, व गैरसंचारी और कुष्ठ रोग आदि की सर्वे का भुगतान कराये जाने, आयुष्मान कार्ड व आभा आईडी, सीबैक, फार्म आदि का पिछले एक वर्ष का पैसों का कोई भुगतान कराये जाने, प्रेरक नशबंदी केश व पीपीआईयूसीडी आदि का भुगतान कराये जाने की मांग उठायी। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों व संगिनियों ने वर्तमान में मंहगाई को देखते हुये समय से वेतन व भत्तों का भुगतान कराये जाने की मांग उठायी है।

ज्ञापन देते समय जिलाध्यक्ष आशा यादव, महासचिव अंजना चौबे, नीतू रजक, भारती साहू, रामा, सुमन, रेखा, आरती, सरिता, ममता, तवस्सुम, सविता, नीलम, रेखा, आरती, रामकुमारी, ज्योति, नीतू, कमला, वती, भागवती, आरती, रामदेवी, सुमन, बृजकुंवर, राजकुमारी, माखनदेवी, सरिता, अभिलाषा, रानी राजा, लाड़कुंवर, वन्दना देवी, राजा बेटी, रानी, उर्मिला, सीमा, शिरोमणि, अनीता, किरन सिंह, जनक कुंवर, ललिता, सुकवती, किरन, शीला, ममता, सत्यवती, कल्पना, द्रोपती, सुशीला, रेखा, कुसुम देवी, सुखवती के अलावा अनेकों कार्यकत्रियां व संगिनियां मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular