जालौन चुर्खी मार्ग के दोहरीकरण की मांग

0
8
उरई (जालौन)।देवनगर चौराहे से चुर्खी रोड पर बालाजी मंदिर सड़क डबल लेन कराने की मांग समाजसेवी ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर की है।
समाजसेवी देवी दयाल वर्मा, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदुम्न दीक्षित ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर बताया नगर में चुर्खीरोड पर रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण का कार्य चल रहा है। निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण कार्य पूरा होने के उपरांत इस रोड पर बसों का आवागमन बढ़ने के साथ ही यात्रियों की भी आवाजाही भी बढ़ जाएगी। वर्तमान में चुर्खी रोड सिंगल रोड बना हुआ है। जब यातायात बढ़ेगा तो जाम आदि की समस्या शुरू हो जाएगी। जिसमें विवाद की स्थिति बनेगी। अभी भी इस रोेड पर यातायात काफी है। सिंगल रोड होने की वजह से वाहनों को साइड देने एवं ओवरटेक करने में दिक्कत होती है। यदि उक्त रोड को डबल कर दिया जाता है तो समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि अभी ही इस रोड को डबल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए। ताकि रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण तक यह रोड बनकर तैयार हो जाए और इस रोड से होकर वाहनों के आवागमन में दिक्कत न हो
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here