सदनशाह से सिद्धंन पुल तक सीसी निर्माण पीडब्ल्यूडी से कराने की मांग

0
284

अवधनामा संवाददाता

नगर कांग्रेस कमेटी ने मण्डलायुक्त को भेजा ज्ञापन, उठायी तत्काल टेण्डर निरस्त करने की मांग

ललितपुर। सदनशाह से सिद्धंन रोड तक सड़क निर्माण नगर पालिका परिषद के स्थान पर लोक निर्माण विभाग से कराये जाने की मांग को लेकर नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन मण्डलायुक्त को भेजा गया। ज्ञापन में बताया कि गत माह नगर पालिका परिषद द्वारा एक टेण्डर निकाला गया था, जिसमें नई तहसील तिराहा से कोहनूर मैरिज गार्डन से होते हुये रेलवे पुल तक सीसी रोड बनाये जाने का प्रस्ताव था। इस सड़क की अनुमानित लागत एक करोड बत्तीस लाख चौहत्तर हजार रुपये मानी गयी। सड़क का निर्माण नगर पालिका परिषद द्वारा कराया जा रहा है। जबकि नियमानुसार यह कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से होना चाहिए। जबकि मैनुअल 23.2 (क) के अनुसार सम्पर्क मार्ग के ब्लैक टाप, बिटुमनस, आरसीसी, सीसी कराये जाने में कार्य की लागत 40 लाख से अधिक होने पर इनका क्रियान्वयन लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जायेगा। आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा लगातार नियमविरूद्धकार्य करवाये जा रहे हैं और लगातार भ्रष्टाचार की शिकायतें सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उक्त सीसी रोड निर्माण में लाखों रुपये के भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिये जाने की योजना नगर पालिका परिषद द्वारा अमल में लायी जाने की तैयारी की है। उन्होंने मण्डलायुक्त से उक्त टेण्डर को तत्काल निरस्त कर उक्त सीसी रोड को लोक निर्माण विभाग से गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराये जाने की मांग उठायी है। अन्यथा की स्थिति में नगर कांग्रेस कमेटी ने आंदोलन की चेतावनी दी। ज्ञापन देते समय पूर्व नगर अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकित यादव, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष मोन्टी शुक्ला, शुभम शुक्ला, नदीम के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here