सिमिरिया-अकोढी के बीच चार किमी सड़क के डामरीकरण की मांग

0
83
उरई (जालौन)।भाकियू की मासिक पंचायत  गल्ला मंडी स्थित किसान भवन में चंद्रपाल पटेल बोहरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें किसानों ने अपनी समस्याएं रखीं। पंचायत के उपरांत संगठन ने तहसील अध्यक्ष चतुर सिंह पटेल के साथ तहसील पहुंचकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन देकर समस्याओं को दूर किए जाने की मांग की।
आयोजित पंचायत में किसानों ने नून नदी का पुल और सिमिरिया से अकोढी गांव के बीच स्थित 4 किमी की जर्जर सड़क का डामरीकरण कराए जाने, फसलों की सिंचाई के लिए कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति दिए जाने, ग्राम रवा और भेंड़ में अन्ना सांड़ व अन्य गांवों में अन्ना गोवंशों को गोशालाओं में बंद किए जाने, सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने और अनावश्यक रूप से खाद के साथ में कोई पैकेट न दिए जाने, खरीफ फसलों के नुकसान पर अभी तक जो बीमा राशि नहीं दी गई है वह शीघ्र ही दिलाए जाने, बीते महीनों में अतिवृष्टि से गिरे घरों के एवज में मुआवजा दिए जाने, रुकी हुई वृद्धावस्था पेंशन दिलाए जाने सहित अन्य तमाम मांगे रखीं गई। पंचायत में तहसील महासचिव डॉ. पीडी निरंजन, भगवानसिंह, रामसिंह , चंद्रपाल पटेल, महेंद्र सिंह कुशवाहा, गणेश प्रसाद, सौरभ पटेल आदि मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here