ज्ञापन सौंपा कर कार्यवाही की मांग

0
75

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अखिल भारतीय किसान महासभा ने लखीमपुर खीरी, के तिकोना नरसंहार की वर्षी पर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा आजमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने हाथ में काली पट्टी बाँध कर जिला मुख्यालय के सामने डाक्टर भीमराव आंबेडकर के मूर्ति के नीचे धरना दिया और तिकोनिया काण्ड के मास्टर माइंड गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मोदी मंत्रीमंडल से बर्खास्त कर जेल भेजने, किसानों से किए समझौता को लागू करने, वार्ता के लिए गठित टीम में संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधियों को शामिल करने, कासगंज में किसनों पर हमला के जिम्मेदार भाजपा, और पुलिस की साठगांठ की जांच करने की मांग उठाई गयी धरना के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांग पत्र उपस्थित मजिस्ट्रेट को सौपा गया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए किसान महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कामरेड जयप्रकाश नरायन ने कहा कि आज लखीमपुर खीरी के तिकोनिया नरसंहार की वर्षी को एक साल हो गया और उसका मास्टर माइंड अजय मिश्रा टेनी मोदी मंत्री मंडल में बना हुआ है दुसरी तरफ भाजपाई पुलिस से की मिली भगत से कासगंज में धरना दे रहे किसानों पर हमला यह साबित करता है मोदी सरकार और संघ के लोग अभी भी किसानों के आन्दोलन को कुचलने के लिए प्रयास रत है संयुक्त किसान मोर्चा, और उसके घटक किसान संगठनों पर हमले कत्तई बरदास्त नहीं करेगी उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपराधी गृहराज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को मंत्री मंडल से बर्खास्त कर जेल नहीं भेजा और किसानों से किए वादे को पूरा नहीं किया तो संयुक्त किसान मोर्चा आने वाले दिनों मे संघर्ष और तेज करेगी धरना में का. विनोद सिंह, का. बृजेश नरायण, का. बसंत, का रामकृष्ण यादव, का राम जीत, का. सुदर्शन, का. मैनू , का. नन्दलाल, का. जमुना प्रजापति आदि शामिल रहे. विनोद सिंह ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here