मरौली सम्पर्क मार्ग के निर्माण में धांधली की जांच कर कार्यवाही की मांग

0
163

अवधनामा संवाददाता

छात्र नेता ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

बाँदा। मरौली सम्पर्क मार्ग के निर्माण कार्य में अपूर्ण व गुणवताविहीन कार्य एवं सरकारी धन के बन्दर बांट किए जाने को लेकर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी से मुलाक़ात कर निष्पक्ष जाँच हेतु उच्च स्तरीय जाँच कराएं जाने की मांग किया।
पूर्व अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी ने कहा कि बाँदा हमीरपुर मार्ग से मरौली तक संपर्क मार्ग में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर दिनांक 27 अप्रैल को शिकायती पत्र दिया था जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी सदर बांदा को जांच अधिकारी नामित किया गया था दिनांक 16 मई को उपजिलाधिकारी सदर बांदा से मिलकर जांच को जल्द पूर्ण किए जाने का अनुरोध किया था साथ ही उनके द्वारा यह माना गया कि उक्त मार्ग पर संपूर्ण सड़क ध्वस्त हो चुकी है एवं संबंधित विभाग द्वारा धन का दुरुपयोग कर बंदरबांट किया गया है जिसका वीडियो उपलब्ध है लेकिन उपजिलाधिकारी सदर श्री शशि भूषण द्वारा अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया से प्रभावित होकर दिनांक 01मई को जांच के दौरान शिकायतकर्ता को बिना बुलाए विभागीय अधिकारियों को ही लेकर जांच कर गोपनीय जांच रिपोर्ट अधिशाषी अभियंता को उपलब्ध करा दी गई जो नियम विरुद्ध है। उपजिलाधिकारी सदर बाँदा द्वारा उक्त सड़क मार्ग की जांच आख्या उपजिलाधिकारी कार्यालय के पत्रांक संख्या 921 दिनांक 24 मई को जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित की गई है जो समझ से परे है। जांच आख्या के आधार पर एवं शिकायतकर्ता द्वारा उक्त सड़क मार्ग का जीपीएस वीडियो में भी सड़क ध्वस्त है जबकि अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया द्वारा पंजीकृत अभियोग में लिखा गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा अपलोड किया गया वीडियो उक्त सड़क मार्ग का है ही नहीं। मेरे द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपलोड किए गए सड़क के वीडियो को जीपीएस लैंगिट्वीट व लैटीट्वीट से भी सत्यापित कराया जा सकता है।
श्री त्रिवेदी ने कहा कि पंजीकृत अभियोग में अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया द्वारा यह भी कहा गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा स्कूटी का नंबर लॉग बुक में डालकर लाखों रुपयों के फर्जी डीजल भुगतान की शिकायत अभिलेखीय परीक्षण में झूठी और निराधार पाई गई। जबकि अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया ने अपने अभिलेखीय परीक्षण में दिए गए वाहन थ्री व्हीलर (टेम्पो) का है इस वाहन टेंपो में 19 मई एवं 21 मई 22 को 45 – 45 ली. डीजल भरा गया है जबकि इस वाहन में डीजल टैंक की क्षमता 10 ली की ही है तो फिर उक्त वाहन में 45 – 45 लीटर डीजल कैसे भरा गया जो समझ से परे है। शिकायतकर्ता के पास अभी और भी ऐसे साक्ष्य है जो वाहन पेट्रोल से चालित है लेकिन उन वाहनों में डीजल के नाम पर भुगतान किया गया है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित मेरे द्वारा पूर्व की शिकायतों में कराई गई जांच में भ्रष्टाचार की पुष्टि उजागर होने के बावजूद भी किसी दोषी अधिकारी पर कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस से लगातार शासकीय धन का दुरुपयोग/बंदरबांट किया जा रहा है पूर्व की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी अधिकारियों पर अभियोग पंजीकृत कराने के बजाए शिकायतकर्ता के ही ऊपर झूठा, मनगढंत व फर्जी अभियोग पंजीकृत कराया गया है जिससे भविष्य में कोई भी व्यक्ति भ्रष्टाचार की शिकायत न करें और भ्रष्टाचार फलता फूलता रहे।
पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ सुशील त्रिवेदी ने कहा कि पंजीकृत अभियोग में अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया द्वारा यह भी लिखा गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा मांग न पूरी होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बदसलूकी एवं अभद्रता कर अधिकारियों का शोषण करते हैं जबकि शिकायतकर्ता के ऊपर दर्ज अभियोग दिनांक 21मई के पूर्व संपूर्ण भारत वर्ष में ऐसे आरोप पर कोई भी अभियोग पंजीकृत नहीं है। ऐसे झूठे, फर्जी व मनगढ़ंत आरोपों से शिकायतकर्ता की सामाजिक छवि धूमिल हुई है। अधिशासी अभियंता श्री राजाराम मथुरिया द्वारा मेरे ऊपर झूठे मनगढ़ंत व फर्जी आरोप लगाकर अभियोग पंजीकृत कराया जाने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कि मेरी सामाजिक छवि धूमिल हो सकें और इनके 3 माह बाद रिटायर्ड होने तक प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग के भ्रष्टाचार पर पर्दा पड़ा रहें।उपरोक्त बिंदुओं की निष्पक्ष जांच अधिशाषी अभियंता श्री राजाराम मथुरिया एवं सहायक अभियंता श्री अजय कुमार के पदस्त रहते हुए संभव नहीं है यदि शिकायतकर्ता के ऊपर कोई भी घटना घटित होती है तो उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी अधिशाषी अभियंता श्री राजाराम मथुरिया व सहायक अभियंता श्री अजय कुमार की होंगी। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए उच्च स्तरीय जाँच कराने का कष्ट करें। इस मौके पर छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र द्विवेदी “शिल्लू“, अधिवक्ता विक्रांत सिंह,ऋषभ दयाल(एड.), यादवेन्द्र विश्वकर्मा(एड.), ब्रजेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र दीक्षित,पुष्पेंद्र सिंह चुनाले, लक्ष्मीकान्त शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, बिख्यात शुक्ला,राजेश शुक्ला आदि लोग मौजूद रहें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here