बिना सिलेन्डर डिलीवरी के वसूला जा रहा डिलीवरी का पैसा

0
674

अवधनामा संवाददाता

मोहम्मदी-खीरी। बरवर तथा आस-पास के गांवो में भारत गैस, एचपी गैस एवं इण्डेन गैस के हजारों ग्राहकों से बिना सिलेन्डर डिलीवरी के वसूला जा रहा डिलीवरी का पैसा। जहां सरकार, शासन-प्रशासन भ्रष्टाचार मिटाने के लिए नागरिकों को जागरूक करने के लिए अनेक तरीकों से प्रचार-प्रसार करते रहते हैं वहीं भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बरवर तथा क्षेत्र के गांवों में भारत गैस, एचपी गैस एवं इण्डेन गैस के हजारों नौकरी पेशा तथा बाहर काम करने वाले ऐसे ग्राहक हैं, जो चाहते हैं कि गैस एजेन्सी होम डिलीवरी की सुविधा के तहत उनके घर तक सिलेंडर पहुंचाएं। लेकिन गैस एजेन्सियो के द्वारा ग्राहकों से पूरा मूल्य 1079 रुपये वसूला जाता है और पूरा मूल्य वसूलने के बाद भी घर तक सिलेण्डर नहीं पहुंचाया जाता है। ग्राहकों को खुद अपने आप गैस सिलेण्डर लेने जाना पड़ता है। जबकि शहरी क्षेत्र में पांच किलोमीटर तक के दायरे में गैस एजेन्सी को अपने ग्राहकों के घर तक गैस सिलेंडर रिफिलिंग कराकर पहुंचाने का नियम है। जिसके तहत होम डिलीवरी के लिए 19 रुपये 50 पैसे चार्ज भी लिया जाता है। लेकिन गैस एजेन्सियां होम डिलीवरी की सुविधा न देने के बावजूद भी ग्राहकों से पूरा मूल्य वसूल रही हैं। ग्राहकों से एजेन्सी पर जाकर सिलेण्डर लेने पर भी यह चार्ज वसूला जा रहा है। होम डिलीवरी के नाम पर जो पैसे वसूले जाते हैं वह वापस भी नहीं किये जाते हैं। और ना ही ग्राहकों को इसके बारे में जानकारी दी जाती हैं। यदि कोई ग्राहक अपने घर तक सिलेण्डर पहुंचाने की डिमांड भी करता है। तब भी उसके घर तक सिलेण्डर नहीं पहुंचाया जाता। मोहम्मदी की शक्ति गैस एजेन्सी के द्वारा ग्राहकों से जांच तथा बीमा आदि के नाम पर भी रुपए वसूले जाते हैं। ग्राहकों के घर में लीकेज आदि की समस्याएं भी आती हैं और कभी-कभी हादसा भी हो जाता है। लेकिन एजेन्सी द्वारा बीमा तथा जांच के रुपए वसूलने के बाद भी एजेन्सी की तरफ से कोई भी कर्मचारी घर में जांच करने के लिए नहीं आता।भ्रष्टाचार का यह खेल छोटे-छोटे कस्बों तथा ग्रामीण क्षेत्र में बहुत जोरों से चल रहा है। लेकिन ग्राहकों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए उच्चाधिकारी भी कोई कदम नहीं उठा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here