चार मैचों के बाद दिल्ली टॉप पर, जानें बाकी टीमों का हाल

0
99

Delhi on top after four matches, know the condition of other teams

नई दिल्ली। (New Delhi) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन में सोमवार तक कुल चार मैच खेले जा चुके हैं। यानी सभी टीमों ने एक-एक मैच खेल लिए हैं। सोमवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच आइपीएल के इस सत्र का चौथा मैच खेला गया। पंजाब को इस मैच में चार रनों से जीत मिली। चार मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाले तो दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के पास दो-दो अंक है, लेकिन  नेट रनरेट के आधार पर रिषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) पहले पायदान पर है। वहीं महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आखिरी पायदान पर है।

इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) की टीम दूसरे स्थान पर है। आज यानी मंगलवार को मौजूदा चैंपियन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस से उसका मैच है। मैच में अगर केकेआर को जीत मिलती है तो वह पहले पायदान पर पहुंच जाएगी। राजस्थान को हराने वाली केएल राहुल की कप्तानी पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। वहीं बेंगलुरू चौथे स्थान पर है। मुंबई की टीम पांचवें नंबर पर है। आज कोलकाता से उसका मैच है। संजू सैमसन की कप्तानी राजस्थान की टीम छठे नंबर पर है। वहीं डेविड वार्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) सातवें और चेन्नई आठवें नंबर पर है। चेन्नई का नेट रनरेट सबसे खराब है।

बता दें कि सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया।  बेंगलुरू को जीत मिली। दूसरा मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला गया। दिल्ली ने इस मैच को जीत लिया। तीसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला गया।  कोलकाता जीत मिली। चौथा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हुआ। पंजाब को जीत मिली।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here