Thursday, August 21, 2025
spot_img
HomeSliderDelhi News: रील बनाने का ऐसा जुनून, अवैध पिस्टल से चल गई...

Delhi News: रील बनाने का ऐसा जुनून, अवैध पिस्टल से चल गई गोली; युवक के माथे में जा लगी

दिल्ली के बदरपुर इलाके में रील बनाते समय एक युवक को गोली लग गई। दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे गौतम नाम के युवक को उसके दोस्त राकेश ने पिस्टल से रील बनाने के लिए कहा था तभी गलती से गोली चली। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

बदरपुर थाना क्षेत्र स्थित मोलड़बंद एक्सटेंशन में रील बनाने के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में अवैध पिस्टल से चली गोली सामने वीडियो बना रहे युवक गौतम के माथे में जा लगी। युवक को गंभीर हालत में ही उसके दोस्तों ने अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से स्वजन उसे एम्स ट्रामा सेंटर ले गए।

युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल के स्वजन का आरोप है कि मोबाइल पर रील बनाने के दौरान गौतम के दोस्त ने गोली चलाई। पुलिस ने हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है।

पुलिस उपायुक्त डा. हेमंत तिवारी ने बताया कि रविवार सुबह छह बजे अपोलो अस्पताल से बदरपुर थाना पुलिस को गोली लगने से घायल युवक के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना मिली। घायल युवक की पहचान गढ़ी वाजिदपुर, भोंडसी, गुरुग्राम निवासी गौतम सैन के रूप में हुई। गौतम टैक्सी चलाता है।

बदरपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची, मगर गौतम बयान देने की स्थिति में नहीं था। घायल गौतम के भाई अमित सेन ने बताया कि गौतम अपने दोस्ताें राकेश, धर्मेंद्र व एक अन्य के साथ बदरपुर के मोलड़बंद एक्सटेंशन स्थित एक इमारत की तीसरी मंजिल पर पार्टी कर रहा था।

पार्टी के दौरान राकेश ने गौतम को पिस्टल के साथ उसकी वीडियो (रील) बनाने के लिए कहा। गौतम मोबाइल से वीडियो बना रहा था तभी हवा में पिस्टल लहरा रहे राकेश ने ट्रिगर दबा दिया। पिस्टल से चली गोली मोबाइल को फाड़ते हुए गौतम के माथे में जा लगी। घटना के बाद मौके से धर्मेंद्र फरार हो गया, जबकि राकेश व एक अन्य दोस्त ने गौतम को अस्पताल में भर्ती किया। अस्पताल से मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घायल के भाई को झूठी कहानी सुना घुमाते रहे आरोपित

घायल गौतम के भाई अमित ने बताया कि उन्होंने तीन माह पहले ही गौतम को गाड़ी लेकर दी है और वह टैक्सी चलाता है। रविवार तड़के सवा चार बजे अमित के पास फोन आया कि किसी ने बदरपुर टोल के पास गौतम को गोली मार दी है और वह अपोलो अस्पताल में भर्ती है। वह अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें राकेश व एक अन्य युवक मिला।

अमित ने उनसे घटनास्थल के बारे में पूछा तो आरोपितों ने बदरपुर टोल के पास यू-टर्न बताया। अमित उन्हें गाड़ी में बैठाकर वहां ले गया तो दोनों उसे यहां वहां घुमाने लगे। इस पर अमित ने पुलिस को बताया तो पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उन्होंने सच्चाई बताई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular