दिल्ली दाल मिल प्लांट में आग और विस्फोट: तीन की मौत, पांच घायल

0
157

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित दाल मिल प्लांट में रात को लगी आग में तीन लोगों की जान चली गई और पांच अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। एक व्यक्ति ईंट लगने से घायल हो गया। इस प्लांट में जब आग लगी तो रुक-रुक कर कई धमाके होने की बात कही जा रही है। प्लांट में मूंग दाल को ड्राई किया जाता है।

बताया गया है कि आग लगने के दौरान प्लांट में कुछ मजदूर फंस गए। पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर नौ लोगों को निकाल कर एसएचआरसी हॉस्पिटल नरेला पहुंचाया। यहां तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। इसकी आधिकारिक पुष्टि कर दी गई है। पता चला है कि दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। रात करीब 3:38 बजे दमकल विभाग और पुलिस को इस प्लांट में आग लगने की सूचना मिली।

मृतकों और घायलों की पहचान हो गई है। मृतकों में श्याम पुत्र जगदीश (24), राम सिंह पुत्र गिरजा शंकर (30) और बीरपाल पुत्र राजाराम (42) शामिल हैं। जो लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं, उनमें पुष्पेंद्र पुत्र राकेश शर्मा (26), आकाश पुत्र कन्हैया लाल (19), मोहित कुमार पुत्र राजू कुशवाह (21), मोनू पुत्र जगदीश नारायण शर्मा (25) और लालू पुत्र बंश लाल कुशवाह (32) शामिल हैं। इनको सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया है। रवि कुमार पुत्र जयकिशन (19) आग लगने के दौरान मची अफरातफरी में ईंट लगने से घायल हो गया। उसे साधारण चोट आई है।

इस प्लांट के मालिक अंकित गुप्ता और विनय गुप्ता हैं। दोनों एस-7, रोहिणी में रहते हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस प्लांट में कच्चे मूंग को गैस बर्नर पर भूना जाता है। पाइप लाइन में से एक पाइप से गैस लीक होने से आग फैल गई। इससे कंप्रेसर गर्म हो गया और विस्फोट हो गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here