उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने स्टाइल में एक बार फिर एक विवादित बयां देकर सुर्खियां बटोर ली हैं.उन्होने कहा है कि हम किसी के पर्व और त्योहार में व्यवधान नहीं डालते. हर व्यक्ति नियम के अंतगर्त पर्व और त्योहार मनाए. लेकिन शिवभक्तों पर कोई व्यक्ति गोली चलाएगा, दंगा कराएगा तो बोली से नहीं मानेगा तो गोली से तो मान ही जाएगा. उन्होंने शनिवार को दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ये बात कही.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सीएए के विरोध-प्रदर्शन के नाम पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने वाले कांग्रेस और केजरीवाल गैंग के ही लोग थे. ऐसा करके वह क्या चाहते हैं? इनकी मंशा को समझें. रही बात बीजेपी की तो हम इसे मां मानते हैं और मां के आंचल पर दाग लगाने वालों को बख्शेंगे नहीं.
Sanjay Singh, AAP: Yogi Adityanath (UP CM) says Kejriwal has links to Pakistan, Yogi should be arrested, jailed and should be asked to provide proof for his claims. Election Commission (EC) is silent on all this, his campaigning should be banned in Delhi. #DelhiElections pic.twitter.com/9ghczM0Owc
— ANI (@ANI) February 2, 2020
योगी ने कहा कि इन प्रदर्शनों के दौरान जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्तियों को क्षति पहुंचाई है, उनसे वसूली तो होकर ही रहेगी. यह शुरू भी हो गई है. ऐसा सिर्फ और सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. केजरीवाल और कांग्रेस नहीं.
‘Muslims did not do India any favour by choosing to remain here after partition’: Yogi Adityanathhttps://t.co/JAVFG6XaLg
— OpIndia.com (@OpIndia_com) February 3, 2020
योगी ने शनिवार को दिल्ली की रैलियों में कहा कि हम किसी के शोषण में नहीं यकीन रखते, पर किसी को देश में अलगाववाद, उग्रवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा नहीं देने देंगे. कश्मीर में आतंकवाद कांग्रेस की देन है. डॉ. भीमराव आंबेडकर के विरोध और चेतावनी के बाद भी अपने राजनीतिक हित में कांग्रेस ने संविधान में अनुच्छेद-370 जोड़ा. बाद में संघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस अनुच्छेद का पुरजोर विरोध करते हुए देश में एक निशान और एक विधान की मांग की.