दिल्ली में संदिग्धों की तलाश में रात भर दिल्ली पुलिस ने छानी खाक. उत्तर भारत के हवाईअड्डों को हाई एलर्ट पर रखा गया है. जैश के आतंकियों की तलाश में हुई छापेमारी.
भारत के खुफिया तंत्र से मिली एक खास सूचना ने दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा दी. सूचना थी कि दिल्ली में कुछ संदिग्ध लोग घुस आये हैं. खुफिया जानकारी में दिल्ली पुलिस को वे इलाके भी बता दिये गये, जिनमें संदिग्धों के छिपे होने की आशंका थी. खुफिया तंत्र की सूचना पर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, क्राइम-ब्रांच से लेकर 15 जिलों तक की अधिकांश आधी रात के बाद दिल्ली की सड़कों पर उतर आयी. स्पेशल सेल की टीमें उत्तर-पूर्वी जिला के जाफराबाद, सीलमपुर, वेलकम, पूर्वी जिले के कई इलाकों में रात भर संदिग्ध को तलाशती रहीं.
इसी तरह स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की कुछ टीमें पुरानी दिल्ली की घनी आबादी जैसे चांदनी चौक, चितली कवर, चांदनी महल में गली-गली भटकती रहीं. दिल्ली पुलिस की टीमों ने जामिया नगर, ओखला (यमुना नदी के किनारे बसी अनधिकृत कालोनी) में भी तड़के पांच बजे तक चक्कर काटे.
High alert sounded in Delhi following intelligence agencies’ warning over terror threat. Two to three Jaish terrorists reportedly entered the national capital to carry out terror attacks. pic.twitter.com/9Tczvsq3Mk
— Sandeep Dhar (@sandeepdhar10) October 3, 2019
दिल्ली पुलिस में उच्च पदस्थ एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, “सूचना आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकियों के घुस आने की थी. इसीलिए सर्च ऑपरेशन में स्पेशल सेल को लगाया गया होगा. वरना स्थानीय अपराधियों को दबोचने में तो दिल्ली पुलिस के थानों की पुलिस की समर्थ थी.”
दिल्ली पुलिस के इतने बड़े लाव-लश्कर के राष्ट्रीय राजधानी की संकरी गलियों में पूरी रात भटकने के बाद भी सुबह वो खाली हाथ थे. सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस की एक खास टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
Ministry of Home Affairs issues an order to Chief Secretaries & Director Generals of Police (DGPs) of all state/UTs and Commissioner of Police, Delhi that immediate instruction may be issued to security forces & law enforcement agencies in all states to put them on maximum alert pic.twitter.com/LRyMhCoRbU
— ANI (@ANI) August 5, 2019