शैक्षिक भ्रमण कर वापस लौटा प्रतिनिधिमंडल

0
733

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी– संस्थापक महाप्रबंधक डॉ. एस. पी. सिंह के नेतृत्व में लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एंड कॉलेजेज़ के निदेशक हर्षित सिंह व नेहा सिंह एवं डिप्टी डायरेक्टर मीना टांगड़ी के अतिरिक्त सभी शाखाओं की प्रिंसिपल्स – नीलम सिंह, मीना तिवारी, डॉ रूपाली पटेल, अनिता चौधरी, विजय सचदेवा, के. के. शर्मा, कहकशां अरबी, भारती गोसाईं, डॉ ऋतु सिंह एवं नवनीत कौर शैक्षिक भ्रमण पर 1 मई 2023 को एक सप्ताह के लिए हेलसिंकी पहुंचे । हेलसिंकी में शिक्षाविदों से संवाद स्थापित किया एवं विभिन्न स्कूलों एवं उच्च शिक्षण संस्थाओं में भ्रमण कर वहां की शिक्षा, शिक्षण-पद्धति, इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलकूद, संगीत, कला, पाठ-सहगामी क्रियाओं, व्यवसायिक शिक्षा (वोकेशनल एजुकेशन) आदि की विधिवत जानकारी ली । बच्चों की पढ़ाई में पाठ दोहराने के तरीकों से लेकर आनंद से पढ़ाई करने के तरीके कैसे सिखाए जाते हैं तथा क्लासरूम शिक्षण के अलावा और कौन-कौन से तरीके हैं जिससे बच्चों की पढ़ाई बहुत बेहतर ढंग से की जा सके आदि का अध्ययन किया । अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय शैक्षिक प्रणालियों की तुलना में फ़िनलैंड का स्थान बहुत ऊपर है ।यहां तक की फ़िनलैंड की शिक्षा को विश्व आर्थिक मंच द्वारा पहले स्थान पर रखा गया है । शिक्षा प्रणाली इस बात का समर्थन करती है कि हर बच्चे के पास समाज को अपना योगदान देने के लिए कुछ ना कुछ जरूर है । इन बिन्दुओं के आधार पर एलपीएस प्रतिनिधिमंडल ने यह भी जानकारी ली कि फ़िनलैंड में किस तरह के पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए हैं कि कैसे उन विद्यार्थियों की विशेष सहायता की जाए जो कुछ क्षेत्रों में बहुत अधिक प्रतिभाशाली हैं । प्रतिनिधिमंडल ने सोमेनलीना आईलैंड एवं अन्य दर्शनीय स्थलों का भ्रमण भी किया। यह प्रतिनिधिमंडल 7 मई 2023 को नई दिल्ली वापस लौटा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here