विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मिला व्यापारियों उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल —

0
90

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर।लघु उद्योग भारती के संयोजक भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी त्रिपाठी की अगुवाई में उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी सुल्तानपुर से मिलकर विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग किया।
प्रदेश महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि गोलाघाट से पयागीपुर चौराहे तक नवनिर्मित सड़क जगह-जगह उखड़ गई है, धंस गई है। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है। सड़क की तुरंत मरम्मत कराते हुए सड़क की गुणवत्ता की जांच टीम बनाकर करवाया जाए। त्रिपाठी ने मांग किया कि गोपालदास पुल के पास से उत्तर तरफ मार्केट को गई सड़क मुख्य सड़क से जहां से निकलती है । वहीं पर बड़ा गड्ढा हो गया है कई बार नगर पालिका को अवगत कराया गया। पर कोई कार्यवाही नहीं हुई गड्ढे को तत्काल बंद कराते हुए सड़क की मरम्मत कराई जाए। उद्यमी राजेंद्र कसौधन को प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना अंतर्गत प्राप्त अनुदान राशि पर पीएनबी बैंक द्वारा गलत ढंग से लगभग 5 लाख ब्याज ले लिया गया है। जिसे वापस करने में बैंक द्वारा हीला हवाली की जा रही है। इसी प्रकार का मामला सत्यनारायण मोदनवाल का था जिसे कई महीनों बाद बैंक द्वारा उद्यमी के खाते में रुपया वापस किया गया। राजेंद्र कसौंधन का भी पैसा तुरन्त वापस करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए।
प्रदेश महा मंत्री त्रिपाठी ने जिलाधिकारी जसजीत कौर से मांग किया कि प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना ,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत अधिक से अधिक उद्यमी लाभ ले सके तथा युवा उद्योग से जुड़े इसके लिए प्रत्येक विकासखंड में उद्योग विभाग द्वारा शिविर लगाकर जागरूकता अभियान चलाते हुए योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिलाई जाए साथ ही साथ जिन उद्यमियों का ऋण वितरण हो गया है और उनको योजनाओं के मुताबिक अनुदान नहीं मिला है उन्हें अनुदान तत्काल दिलाये जाने की कृपा की जाए।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश संगठन मंत्री अनूप श्रीवास्तव तहसील अध्यक्ष सुल्तानपुर राजेंद्र कसौधन नगर प्रभारी समीर मयंक राजीव सोनी, बलविंदर सिंह बल्लू, शुभम बरनवाल , उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here