एलजी मनोज सिन्हा के गांव भागवत कथा के समापन पर पहुंचे रक्षा मंत्री

0
134

अवधनामा संवाददाता

 गाजीपुर। जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक गांव मुहम्मदाबाद के मोहनपुरा उनके आवास परिसर में ठाकुर जी के मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भा भागवत कथा के छठवें दिन सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर पहुंचे। इसी क्रम में लखनऊ से  वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिश्रा , पत्रकार अशोक मिश्रा, एमएलसी विजय सोनकर ,सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस के निर्देशक डॉ सानंद सिंह, बजरंग ग्रुप आफ कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉ राकेश राय आदि अतिथि पहुंचे थे। मंगलवार को काफी संख्या में राजनीतिक दिग्गजों का देर रात तक जमावड़ा लगा रहा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सहित कई विभागों के मंत्री सांसद, विधायक व अधिकारियों की भागीदारी दिखाई दी।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पैतृक आवास मोहनपुरा स्थित इंटर कॉलेज परिसर में भंडारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना के हेलीकॉप्टर से अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में बनाए गए हेलीपैड पर दोपहर 1:00 बजे पहुंचे। वहां पर जिलाधिकारी आर्य का अखोरी व पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे स्वागत किया । इसके बाद सड़क मार्ग से मोहनपुरा कार्यक्रम स्थल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे । इसके बाद प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, संसदीय कार्य व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर, परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) दयाशंकर सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही , आयुष मंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, धर्मपाल सैनी, दानिश अंसारी, गिरीश चंद्र यादव, नंद गोपाल नंदी ,रविंद्र जयसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, बलिया सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त, राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर , दिनेश लाल यादव निरहुआ ,रमापति त्रिपाठी, पूर्व विधायक उपेंद्र तिवारी, इफको के एमडीयूएस अवस्थी व केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। देर रात तक वीआईपी के आने का सिलसिला जारी रहा। भंडारा कार्यक्रम में आने वाले एक- एक लोगों से मिलकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व उनके पुत्र अभिनव सिंहा लोगों का हाल चाल लेते रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here