रक्षा मंत्री जी ने रिंग रोड एवं ओवर ब्रिज पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया

0
89

 

Defense Minister inspected the ongoing development works on Ring Road and Over Bridge

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ (Lucknow) बड़े इमामबाड़े ,चौक के निकट चल रहे दो लेन ओवरब्रिज निरीक्षण के उपरांत रक्षा मंत्री  ने कहा की बहुत शीघ्र 105 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का कार्य पूर्ण हो जाएगा जिसके उपरांत दूसरे शहर से लखनऊ आने वालों को शहर के अंदरूनी सड़कों से होकर गुजरने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रिंग रोड से होकर सीधे अपने गंतव्य स्थान के निकट पहुंचने में मदद होगी और शहर के जाम से मुक्ति मिलेगी। लखनऊ में 9 ओवर ब्रिज बनाने का निर्णय लिया गया था जिसमें की पांच बनकर तैयार हो चुके हैं 4 का कार्य भी प्रगति पर है जो थोड़ा बहुत कार्य बचा है वह शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। विक्टोरिया स्ट्रीट के ढाई किलो मीटर लंबे ओवर ब्रिज का कार्य अगस्त माह तक पूरा करने का लक्ष्य है। लखनऊ में चल रहे विकास कार्य बाधित ना हो जिसके लिए मैं निरंतर अधिकारियों के साथ चल रहे प्रगति कार्य की समीक्षा करता रहता हूं। अत्यंत शीघ्र लखनऊ साधारण शहर ना होकर देश के टॉप 3 शहरों में जाना जाएगा और भी बहुत सी विकास कार्य की योजनाएं अति शीघ्र शुरू की जाएंगी परंतु चल रहे विकास कार्य के पूरा होने के उपरांत ही उन योजनाओं के बारे में चर्चा करूंगा।
ओवरब्रिज निरीक्षण के समय शहर विकास मंत्री गोपाल जी टंडन मंत्री बृजेश पाठक महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया, क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा भी उपस्थित रहे। रक्षा मंत्री  का मंडल अध्यक्षों व चौक के व्यापारिक संगठनों द्वारा स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र प्रदान कर स्वागत भी किया गया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here