अवधनामा संवाददाता
गोण्डा । एक बार फिर राहुल ने दिया मानवता की परिचय वन रेंज गोण्डा के अंर्तगत बहलोल पुर में एक बेजुबान हिरण पानी की तलाश में वन से निकला और आबादी की तरफ चला आया, जहां कुत्तों की झुण्ड का शिकर हो गया। और कुत्ते हिरण पर हमला कर ही रहे थे, कि वहां से निकल रहें। युवक राहुल शुक्ला की नजरे हिरण के बच्चे पर गई और उन्होंने तुरन्त वहा पहुंच कर कुत्तों की झुण्ड को भगाया,और बेजूबान की जान बचाई। घायल हिरण के बच्चे को अपने घर ले जाकर, घाव की साफ सफाई की और मलहम लगा कर घर के अंदर सुरक्षित स्थान पर बैठाया और चारा भी खिलाया, जिसकी सूचना वन विभाग व पशु चिकित्सक को दी राहुल शुक्ला ने बताया कि मैं अपने गांव से कार्य वस से निकल रहा। था कि रास्ते में कुत्तों की झुंड एक बेजुबान हिरण के बच्चे को नोच रहे थे, यह देखकर मैं तत्काल वहां पहुंचकर हिरण की जान बचाई और उसे अपने घर पर लाकर इलाज भी कराया। राहुल के द्वारा किए गए मानवता की लोगों ने भूरी भूरी प्रशांसा की।
Also read