अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। रामनगरी में आयोजित भव्य दीपोत्सव के अवसर पर चन्द्रबली सिंह इंटर कॉलेज सिरसिंडा द्वारा सूर्यकुण्ड में दीपोत्सव का आयोजन हुआ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य अविचल सिंह ने बताया कि इस बार सूर्यकुण्ड पर विशाल दीपोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों का जमावड़ा रहा छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह रहा बच्चे सुबह से ही दीया बिछाने कार्य प्रारंभ कर दिया था । भाजपा नेत्री स्वाति सिंह ने बताया कि अयोध्या को विश्व पर्यटन के क्षेत्र में एवं विशाल राम मंदिर बनने उपलक्ष्य में विद्यालय के प्रधानाचार्य व बच्चों द्वारा भव्य दीपोत्सव मनाया जाता है दीपावली का त्योहार समृद्धि एवं वैभव का त्यौहार इसमें सभी जाति के लोग शामिल होते हैं आपस में मिठाइयां बांटते हैं पटाखे फोड़ते हैं इसमें सभी लोग भेदभाव मिटाकर गले मिलते हैं दिवाली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है इसलिए इसको सभी खुशी मन से मनाते हैं विद्यालय के मैनेजर अनिल सिंह ने कहा सूर्यकुण्ड आने पर ऐसा लगा कि हम सचमुच त्रेता युग के कालखंड में जी रहे हैं इस अवसर पर