दीपोत्सव: पहचान-पत्र के बिना प्रतिबंधित रहेगा प्रवेश

0
45

 

अवधनामा सांवाददाता

अयोध्या। योगी सरकार राम नगरी में दीपोत्सव के आयोजन को लेकर एक ओर जहां काफी युद्ध स्तर पर तैयारी कर रही है, वहीं सुरक्षा को लेकर भी काफी संजीदगी बरती जा रही है। अयोध्या में सरयू  किनारे मठ मंदिरों व घाटों सहित विभिन्न स्थलों पर 18 लाख दीप जलाए जाएंगे।
 दीपोत्सव की भव्यता पूरी दुनिया में दीप्तमान हो, इसे लेकर सोमवार को राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में दीपोत्सव के वालंटियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि अनुशासन में रहकर पिछला दीपोत्सव रिकार्ड तोड़ना है। सभी वालंटियर्स अपने घाटों पर दीए बिछाने व जलाने पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। दीपोत्सव अद्भुत उत्सव है। विश्वभर की निगाहें अयोध्या पर टिकी रहती हैं। सभी की एकजुटता से दीपोत्सव के लक्ष्य को प्राप्त करना है। कुलपति ने दीपोत्सव को लेकर वालंटियर्स में ऊर्जा का संचार करते हुए कहा कि अयोध्या का दीपोत्सव अद्भुत, अतुलनीय व अकल्पनीय है। उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के समन्वय से दीए जलाने के लक्ष्य को योजनाबद्ध तरीके से प्राप्त करेंगे। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी पुनः गिनीज बुक आॅफ वल्र्ड में रिकार्ड नाम दर्ज करके विश्वविद्यालय व प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलायेंगे।
सीसीटीवी व ड्रोन से होगी निगरानी: एसपी ग्रामीण
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने वालंटियर्स से कहा कि आप सभी अवध की शान हैं। इस पुनीत कार्य में आप सभी की सहभागिता निश्चित ही सफलता दिलायेगी। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव में बिना पहचान-पत्र के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। इसके दुरूपयोग होने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। एसपी ग्रामीण ने बताया कि राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में शामिल वालंटियर्स के अलावा अन्य लोगों का प्रवेश पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। सभी घाटों की निगरानी सीसीटीवी व ड्रोन से की जायेगी। सुरक्षा के दृष्टिगत उन्होंने कहा कि वालंटियर्स को दीपोत्सव में दीए बिछाने व जलाने के लिए जो घाट आवंटित हैं, उसी स्थल पर रहकर कार्य करना होगा। अन्य घाटों पर आवाजाही बन्द रहेगी। इसे रोकने के लिए बैरीकेडिंग की जा रही है।
सेल्फी व अनावश्यक फोटोग्राफी से बचें: सीओ
कार्यक्रम में सीओ राजेश कुमार तिवारी ने वालंटियर्स को सचेत करते हुए कहा कि दीपोत्सव पहचान पत्र को अन्य के साथ साझा न करें। ऐसा करने पर विधिक कार्यवाही की जा सकती है। दीपोत्सव स्थल एवं पहचान-पत्र सिक्योरिटी फीचर्स से लैस है। किसी अन्य के द्वारा दुरूपयोग करते हुए पाए जाने पर दण्डनीय कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि दीपोत्सव के लिए जो कार्य दिए गए हैं, उसी पर आप सभी को ध्यान केंद्रित कर लक्ष्य को प्राप्त करना है। सावधानी एवं सजगता बेहतर विकल्प है। ऐसे में वालंटियर्स को सेल्फी लेने व अनावश्यक फोटोग्राफी से बचना होगा। इससे अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।
कॉटन परिधान में हों उपस्थित: नोडल अधिकारी
 दीपोत्सव नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि राम की पैड़ी पर 23 अक्टूबर को भव्य दीपोत्सव मनाया जायेगा। इसके लिए समितियां बनाई गई हैं। सभी समिति प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर रही है। उन्होंने वालंटियर्स से कहा कि दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ घाट पर जाना होगा। बिना कार्ड के प्रवेश नहीं दिया जायेगा। किसी भी वालंटियर्स द्वारा दीपोत्सव पहचान-पत्र को व्हाट्सएप व फेसबुक पर शेयर करना प्रतिबन्धित है। ऐसा करने पर प्रवेश कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा। नोडल अधिकारी ने वालंटियर्स से कहा कि पूरी सावधानी के साथ दीए जलाने हैं। काॅटन परिधान में उपस्थित रहना होगा। छात्राएं दीपोत्सव के दिन बालों का जुड़ा बनाकर रहेंगी, जिससे उन्हें दीए जलाने में कोई असुविधा न हो। दीपोत्सव के दिन आपातकालीन टीम का गठन किया गया है। किसी भी घाट पर सामग्री घटने पर इनके द्वारा शीघ्र पहुॅचाया जायेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here