Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaसहकारी समिति अतर्रा के निर्विरोध अध्यक्ष बने दीनदयाल

सहकारी समिति अतर्रा के निर्विरोध अध्यक्ष बने दीनदयाल

अवधनामा संवाददाता

अतर्रा/बांदा। पिछले छह दिनों की माथापच्ची और तिकड़मबाजी आज समाप्त हुई और अतर्रा सहकारी समिति को आज नया अध्यक्ष मिला। आज संम्पन्न हुए क्षेत्रिय सहकारी समिति अतर्रा के अध्यक्ष पद पर हुए चुनाव में थनैल निवासी दीनदयाल द्विदी को निर्विरोध चुना गया द्य निर्वाचन अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद के नामंकन के लिए दोपहर 12ः00 बजे तक का समय था द्य तय समय पर मात्र एक ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ, इसलिए दीनदयाल द्विदी को निर्विरोध अध्यक्ष चयनित किया गया द्य आपकी जानकारी के लिए बता दे कि दीनदयाल द्विदी भाजपा के अतर्रा मंडल के महामंत्री है और इनके परिवार की पिछले 15 वर्षों से सहकारिता में लगातार संक्रियता रही है द्य और लगातार राजनीति और सामाजिक कार्यो में संक्रिय रहते हैं द्य अतर्रा क्षेतिय सहकारी समिति में कुल 9 वार्ड है जिसमें 7 संचालक निर्विरोध चुने गए थे और 2 वार्ड में कल चुनाव हुए थे द्य पूर्ण बहुमत होने के चलते अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया है द्य दीनदयाल द्विदी को निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वेद निराला, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजाराम तिवारी, द्वारिका लखेरा,हरिहर मिश्रा, लाला तिवारी, ओमप्रकाश गौतम,संचालक कृष्ण कुमार दीक्षित, रामप्रसाद तिवारी, श्यामसुंदर यादव, कुलदीप कुशवाहा, ब्रह्मदत्त शुक्ला, आशीष गौतम, चंदन यादव, रामबिहारी यादव, शिवमंगल गौतम, नीरज गौतम, श्यामू गर्ग आदि लोगों ने माला पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular