मूर्धन्य पत्रकार पं.गोपीकृष्ण तिवारी का जीवन जिले के विकास को रहा समर्पित : राजीव बबेले

0
81

 

 

अवधनामा संवाददाता

पत्रकारिता का मूल उद्देश्य समाज का दर्पण बनना : धर्मेंद्र कृष्ण तिवारी

ललितपुर। जिले की पत्रकारिता के स्वर्ण युग साप्ताहिक ललित आवाज के संपादक पंडित गोपी कृष्ण तिवारी की दसवीं पुण्य तिथि प्रेस क्लब द्वारा मनाई गई। इस दौरान जिला अस्पताल में संचालित अन्नपूर्णा भोजनशाला में मरीजों और उनके तीमारदारों को भोजन कराया गया। कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव बबेले ने कहा कि स्व. तिवारी जी का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं न केवल पत्रकारिता के माध्यम से बल्कि अपने सक्रिय सामाजिक जीवन के माध्यम से उन्होंने हमेशा गरीब और दबे कुचले वर्ग के लिए आवाज उठाई। युवा पत्रकारों के लिए श्रीतिवारी का जीवन प्रेरणा स्रोत है। युवा पत्रकारों की लिए वह पत्रकारिता की यूनिवर्सिटी थे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू ने कहा कि तिवारी जी अपने अखबार के माध्यम से हमेशा जनसरोकार के मुद्दे उठाते थे। यही नहीं, जिन दबंगों के खिलाफ उस समय पुलिस भी कार्रवाई करने से डरती थी, उन्हें भी बेखौफ होकर बेनकाब करते थे। उनकी लेखनी हमेशा भ्रष्ट अफसर और नेताओं के खिलाफ चलती थी। वहीं, समाज में सकारात्मक काम करने वालों को भी उनकी कलम से सम्मान मिला। उन्होंने पत्रकारों से उनका अनुशरण करने की अपील की। तदोपरांत अन्नपूर्णा भोजनशाला में जरूरतमंदों व तीमारदारों को भोजन कराया गया। इस दौरान शशि तिवारी, पं.धर्मेंद्र कृष्ण तिवारी, प्रेस क्लब संरक्षक सुरेन्द्र नारायण शर्मा, मंजीत सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष रमेश रैकवार, अजय बरया, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, केतन दुबे, अजित जैन भारती, अभय श्रीमाली, अज्जू बाबा, ओ.पी.मालवीय, राकेश जैन तालबेहट, शुभम पस्तोर, संजय ताम्रकार, आक्राश ताम्रकार, ऋषि साहू, संजू श्रोती, कृष्ण कान्त सोनी, सुमित रैकवार आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेस क्लब महामंत्री अंतिम जैन पारौल ने किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here