स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कालेज में  सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया

0
48

लखनऊ  आलमबाग लखनऊ में स्थित स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कालेज के प्राँगण में दीपों के पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में ’’दीप सज्जा एवं रंगोली प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया गया जिसमें कालेज की सभी छात्राओं ने बहुत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। राम दरबार की रंगोली, पहले पढ़ाई फिर विदाई की रंगोली बनाकर डी0एल0एड0 प्रथम सेमेस्टर एवं श्री गणेश आकृति की रंगोली बनाकर बी0ए0 तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, तथा बी0एड0 एवं बी0काॅम0 की छात्राओं ने द्वितीय स्थान स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज के प्रबन्धक श्री दिनेश तिवारी जी ने की। कार्यक्रम में डाॅ रीना अस्थाना (प्राचार्य) एवं आरती कुशवाहा, कंचनलता, स्वाती मिश्रा, अर्चना सिंह, मानसी शर्मा, अमित कुशवाहा, आदित्य सिंह, राहुल सोनी आदि सभी सहायक प्रवक्ता भी सम्मिलित रहे। कालेज के प्रबन्धक श्री दिनेश तिवारी जी ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया और सभी को दीपावली की बधाई देकर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here