दुर्घटना में मृत युवक के परिजन ने विधानसभा पर किया प्रदर्शन

0
106

लखनऊ में विधानसभा के सामने मृतक विजय कुमार के परिवार ने पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान परिजन अपने ऊपर ज्वलंत पदार्थ डालने लगे तो पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। बताया जा रहा है कि पारा थाना क्षेत्र में बीते 26 जून को विजय कुमार की छत से गिरने से मौत हो गयी थी। जिसमें गुड्डू नामक व्यक्ति को आरोपी बनाया गया है।

मृतक विजय कुमार के परिजन का कहना है कि मौजूदा हालात में पारा थाना की पुलिस आरोपी के पक्ष में काम कर रही है। इससे थाने पर उनके परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी भी पुलिस करने से बच रही है। अंत में उनके सामने विधानसभा पहुंचकर आत्मदाह करने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बच रहा है।

वहीं पारा थाना क्षेत्र के निरीक्षक बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि विजय मजदूरी करता था। मोहान रोड पर गुड्डू के यहां काम करने के दौरान उसकी मौत हुई है। घटना के बाद मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया था। जिसमें ब्रेन इंज्री से मृतक विजय की मौत हुई सामने आयी है।

उन्होंने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। विजय के छत से गिरने वक्त आरोपी गुड्डू वहां था या नहीं, इसको लेकर जांच पड़ताल कर रहे हैं। गुड्डू से पूछताछ में उसने मौके पर होने से इंकार किया है। दुर्घटना के बारे में तमाम जानकारी जुटाने में पुलिस जुटी है। पुलिस विवेचना में हर पहलू की जानकारी कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here