गुजरात में संदिग्ध परिस्थितियों मेें हुई मौत

0
40

Death under suspicious circumstances in Gujarat

अवधनामा संवाददाता

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
भेलसर-अयोध्या (Bhelsar-Ayodhya)।पटरंगा थाना क्षेत्र के कोटवा मजरे श्याम नगर गांव का युवक गुजरात में मजदूरी का काम करता था जिसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।युवक का शव सनदिग्थ परिस्थितियों में फांसी से लटकता मिला था।गुजरात से मृतक युवक का एंबुलेंस से आया शव लगभग 12 घन्टे से ही एंबुलेंस में ही रखा रहा।गुजरात से शव लेकर आए साथी कामगारों पर ही परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए उन्हें बंधक बना लिया।परिजनों का आरोप है कि साथियों ने हत्या कर फांसी के फंदे से लटकाया है।मृतक का शव घर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया।सीओ रूदौली सहित पटरंगा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति पर नियंत्रण किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here