अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. ग्लेशियर फटने की वजह से उत्तराखंड के चमोली जिले में हुई तबाही के बाद वहां चल रहा रेस्क्यू आपरेशन दोबारा से शुरू हो गया है. आज 12 लाशें निकाले जाने के बाद मरने वालों की संख्या अब तक 50 हो गई है.

NDRF टीम तपोवन टनल में कैमरे की मदद से ज़िन्दगी की संभावनाएं तलाशने में लगी है. रविवार को मिली लाशों में दो लाशें टनल के भीतर मिली हैं. मौसम विभाग ने 14 से 16 फरवरी के बीच मौसम खराब रहने की संभावना जताई है. ऐसे में रेस्क्यू में लगी टीम को परेशानी हो सकती है.
यह भी पढ़ें : शिवराज सरकार ने पूरा कर दिया सिंधिया का 18 साल पुराना सपना
यह भी पढ़ें : ट्रैक्टर चलाकर किसानों से बात करने पहुंचे राहुल गांधी
यह भी पढ़ें : गुमशुदगी की एफआईआर भी नहीं लिखती लखनऊ पुलिस
यह भी पढ़ें : आखिर अपनी किडनी बेचने को क्यों मजबूर हो गया ये बस कंडक्टर
उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने झील के पास वार्निंग ऑटोमेटिक अलार्म सिस्टम लगाने को कहा है. यह सिस्टम झील में कोई खतरा बनने पर काम करेगा. उन्होंने बताया कि जब तक यह सिस्टम लग नहीं जाता है तब तक वहां एसडीआरएफ को तैनात किया जाएगा. यह टीम एनडीआरएफ के लिए अलार्म की तरह ही काम करेगी.


 
                                    


