वरिष्ठ पत्रकार शेख नजीरुल्लाह का निधन, पत्रकारों में शोक की लहर

0
315

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। तमकुही रोड वार्ड नंबर 4 किदवई नगर के निवासी वरिष्ठ पत्रकार एवं राज शू सेन्टर के मालिक शेख नजीरुल्लाह का दिन शुक्रवार को इंतकाल हो गया। उनके जनाजे की नमाज मगरिब के नमाज के बाद अदा की गई जिसमें तमाम लोग शामिल रहे।

शेख के आसामयिक आकस्मिक निधन से जनपद के पत्रकारों में शोक व्याप्त है। बता दें कि वे लगभग 25 वर्षों से पत्रकारिता जगत में विभिन्न समाचार पत्रों में अपना योगदान देते रहे। वे अपनी शानदार लेखनी और बेबाक खबरों के लिए जाने जाते रहे। शोक व्यक्त करने वाले पत्रकारों में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष हृदयानन्द शर्मा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक आर0के0 भट्ट “बावरा”, पूर्वांचल प्रभारी राज सिंह, जिला सचिव आफताब आलम,मशरूर रिज़वी, जितेंद्र कुमार भारती, अब्दुल मजीद, पारसनाथ पाण्डेय, रजनीश राय, प्रेम शंकर सिंह, रविंद्र मिश्रा आदि शामिल हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here