Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarकांग्रेसी नेता उमापति वर्मा का निधन कांगेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति

कांग्रेसी नेता उमापति वर्मा का निधन कांगेस परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति

अवधनामा संवाददाता

अम्बेडकरनगर 24 जून कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सेवादल के संगठक उमापति वर्मा के निधन से कांग्रेस परिवार की अपूर्णनीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, उप्र कांग्रेस सचिव अमित जायसवाल,पूर्व प्रत्याशी सुनील श्रीवास्तव और उप्र कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सचिव मो जियाउद्दीन अंसारी के साथ उमापति वर्मा के घर पहुंचकर शोकसंतप्त परिवार को ढाढ़स बंधाते हुये यह शोकपूर्ण उद्गार व्यक्त किये और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित कर महादेवा पहुंचकर अंतिम विदाई दी
श्रद्धेय उमापति वर्मा के निधन पर जिला कांग्रेस कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुखीलाल वर्मा की अध्यक्षता में शोकसभा हुई जिसमें मौजूद समस्त कांग्रेसजनों ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रख मृतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।
शोकसभा में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस मीडिया प्रभारी डा विजय शंकर तिवारी ,उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी, पीसीसी सदस्य गुलाम रसूल छोटू,सत्यंवदा पासवान, ब्लाक अध्यक्ष आदित्य नारायण तिवारी, राहुल मिश्रा, अजय कुमार पासवान मौजूद रहे।
वरिष्ठ नेता उमापति वर्मा के निधन पर उप्र कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डा जियाराम वर्मा, एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी ,उप्र कांग्रेस के पूर्व महासचिव शिवशंकर पांडेय, पीसीसी सदस्य डा नंदलाल चौधरी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश मिश्रा , राजपति सिंह, सुनील सिंह अमरनाथ यादव, राजकुमार अग्रहरि, बैजनाथ आजाद,सहकारिता प्रकोष्ठ अध्यक्ष राज बहादुर मिश्रा और किसान कांग्रेस अध्यक्ष वशिष्ठ पांडेय तथा उप्र किसान कांग्रेस के सचिव अमित कुमार यादव ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular