घर पर आये फौजी की हृदय गति रुकी मौत , गांव में शोक की लहर

0
157

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। अमर शहीद फौजी अखिल निषाद को दी गयी अंतिम श्रद्धांजलि बताते चले कि अखिल निषाद पुत्र रामफेर निषाद ग्राम शम्भूपुर पोस्ट गहजी थाना अहिरौला के निवासी थे। वर्तमान में उनकी तैनाती लेह लट्दाख ने थी । 19 फरवरी की अवकाश पर घर आये थे। बीते 26 फरवरी को घर पर ही अचानक सीने में दर्द होने लगी अखिल निषाद की तबीयत गंभीर होते देख परिजनों ने अस्पताल ले गए और अस्पताल में ही इलाज के दौरान डॉक्टरों ने अखिल निषाद को मृतक घोषित कर दिया। फौजी अखिल निषाद की मृत्यु की सूचना पर मानो गांव में शोक की लहर दौड़ गई सभी अंतिम दर्शन करने को लोगों का तांता लगने लग गया । 27 फरवरी को पोस्टमार्टम के बाद और नाम आंखों के साथ फौजी को दुर्वासा घाट पर अन्त्येष्टि कर दी गयी । पोस्टमार्टम में हृदय गति रुकने पुष्टि हुई। इस अवसर सभी इनके जीवन शैली पर चर्चा करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। मृतक फौजी की मां वह पिता का रो रो कर बुरा हाल है। इस अवसर पर उनके पिता रामफेर ने कहा कि मेरे पास 4 बच्चे है। जिसमें एक अभी भी देश की सेवा कर रहा है और 2 बच्चे है परंतु मुझे गर्व है कि मेरे बेटे ने देश की सेवा की है जरूरत पड़ी तो और मैं दोनों बेटों को भी फौज में भेजने के लिए तैयार हूं ताकि वह देश की सेवा कर सके। जिससे मुझे वह जनपद वासियों को गर्व महसूस हो सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शम्भुपुर प्रधान पति सन्तोष निषाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य राधेश्याम निषाद,चन्द्रशेखर निपाद, फौजी बड़े भाई सतिराम निषाद आदि लोग उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here