फर्रुखाबाद के गांव में बांटी गई शराब पीने से हुई मौत

0
113

Death occurred due to drinking liquor distributed in the village of Farrukhabad

कानपुर। (Kanpur) गांवों में इस बार होली पर पियक्कड़ों की पौ बारह रही। पंचायत चुनाव के माहौल में जमकर शराब बांटी जा रही है। गांव में बांटी गई शराब को पीने से दो सगे भाइयों की हालत बिगड़ गई। एक भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया तो दूसरा अभी जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। मामला पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो पुलिस हरकत में आ गई।

मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव पिलखना (Pilakhna) के मजरा नगला खरा (Majra Nagla khra) में दो दिन पहले कुछ लोगों ने शराब वितरित की थी। इस शराब को गांव के ही 70 वर्षीय महाराज सिंह (Maharaj Singh ) और उनके छोटे भाई झब्बू सिंह (Jhabbu Singh ) ने मंगलवार रात को पी थी। उसके बाद दोनों लोगों की हालत बिगड़ गई। बुधवार (Wednesday ) को दोनों ने गांव के ही झोलाछाप से इलाज कराया, लेकिन जब हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो फर्रुखाबाद (Farrukhabad ) शहर के निजी अस्पतालों में दोनों को भर्ती कराया गया। गुरुवार तड़के इलाज के दौरान महाराज सिंह (Maharaj Singh ) ने दम तोड़ दिया। झब्बू सिंह (Jhabbu Singh ) का इलाज किया जा रहा है। कुछ लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा (Ashok Kumar Meena) को दी। इस पर अचरा चौकी प्रभारी किरन पाल (Kiran Pal ) नागर गांव पहुंचे और घटना के संबंध में लोगों से पूछताछ की। क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह गौर (Rajveer Singh Gaur) ने कहा कि घटना संज्ञान में आई है। मौके पर जाकर जांच की जाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here